Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व कोविड- 19 को लेकर उप जिलाधिकारी कर्नलगंज व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व कोविड- 19 को लेकर उप जिलाधिकारी कर्नलगंज व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त

किसी भी प्रकार के प्रलोभन या लालच में आकर मतदान ना करें – बृजेश पांडेय
गोंडा। कटरा बाजार/गोंडा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व कोविड-19 के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी कर्नलगंज व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने पुलिस बल के साथ ग्राम पंचायत सेल्हरी के मंडप चौराहे पर किया पैदल गस्त। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कोनिर्विवाद व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत सेल्हरी में उप जिलाधिकारी कर्नलगंज व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार बृजेश कुमार पांडेय ने भारी पुलिस बल के साथ गस्त करते हुए माइक पर लोगों को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है व कोविड 19 का प्रकोप भी बढ़ रहा है अतः सभी लोग हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें। सभी लोग भयमुक्त होकर मतदान करें। चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आचार संहिता के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की धमकी एवं दभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,इस तरह की शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी कर्नलगंज शत्रुघ्न पाठक,पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार का नाम बृजेश कुमार पांडेय सहित पुरुष व महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *