Home > पूर्वी उ०प्र० > पुलिस ने किया ज्ञात व अज्ञात 3 दर्जन का चालान

पुलिस ने किया ज्ञात व अज्ञात 3 दर्जन का चालान

सांसद ने कहा पुलिस की कार्यवाही पैसे के बल पर हुई
बिल्थरारोड (बलिया) । उभांव पुलिस ने नगर के करीब 3 दर्जन लोगों की चलानी रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी है। पुलिस का आरोप है कि क्षेत्र में शांति ब्यवस्था के लिए लागू धारा 144 सीआरपीसी का उलग्घन किया है और धारा 188 सीआरपीसी के तहत चलानी की कार्यवाही की गई है। क्षेत्रीय सांसद रविन्दर कुशवाहा की माने तो पुलिस ने पैसे के प्रभाव में आकर यह कदम उठाया है। कहा इस विन्दु पर पुलिस कप्तान से उनकी बाते हुई है । 13 सितम्बर को जिले के डीएम सुरेन्द्र विक्रम के साथ सांसद कुशवाहा खुद रहेगा। और बार वियर के प्रकरण का समाधान जनहित में हो जाएगा।स्थानीय नगर के पूर्वांचल बैंक के पास एक नीजी भवन में नए स्थान पर एक नई बार वियर की दुकान 6 सितम्बर को खुला। जिसके विरोध में तुरंत सम्पूर्ण मोहल्लेवासी पूर्व सूचना के अनुसार धरनारत हो गए। यहां तक कि महिलाएं तक आंदोलन में कूद गई।
मौके पर S.D.M. सुशील लाल श्रीवास्तव, C.O. रसड़ा अवधेश कुमार चौधरी मई पुलिसबल के साथ पहुंच गए। धरना के प्रमुख दिनेश जायसवाल सहित आन्दोलित महिलाएं अपनी पीड़ा में कहा कि बार वियर की दुकान खुलने से स्कूल जाने वाली सैकड़ो छात्राओ, सौन्दर्य प्रसाधन बाजार में प्रतिदिन सैकड़ो महिलाएं आती-जाती है उन्हें पियक्कड़ों से सामना होने पर कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। यही पर पूर्वांचल बैंक भी है। बार वियर की नई दुकान अशांति पैदा करेगी। इसे अन्यत्र बस्ती से दूर कर दिया जाय। अधिकारियों के समझाने पर धरना तुरन्त समाप्त हो गया। लेकिन आमजन के हित मे निर्णय होना अभी शेष ही है कि पुलिस ने दर्जनों लोगों को धारा 188 सीआरपीसी के मुकदमे में नामित का दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *