Home > स्थानीय समाचार > रूमी गेट चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह की त्वरित कार्यवाही से प्राथमिक विद्यालय लाजपत नगर के गेट से हटा अतिक्रमण

रूमी गेट चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह की त्वरित कार्यवाही से प्राथमिक विद्यालय लाजपत नगर के गेट से हटा अतिक्रमण

वर्षों के इन्तजार के बाद मिली गरीब बच्चों के विद्या मंदिर को अवैध कार गैरेज के अतिक्रमण से मुक्ति 
नगर निगम की मिली भगत से चल रहा था यह ओपन कर गैरेज
संवाददाता अवध की आवाज़
लखनऊ । स्थनीय बच्चों के अभिभावकों तथा अवध की आवाज की टीम से मिली जानकारी को सज्ञान में लेकर वर्षों के इन्तजार के बाद रूमी गेट चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह की त्वरित कार्यवाही से प्राथमिक विद्यालय लाजपत नगर के गेट से आज लगभग 7 बजे गरीब बच्चों के इस विद्या मंदिर को वर्षों से चल रहे दबंगों के अवैध ओपन कार गैरेज के अतिक्रमण से मुक्ति मिल सकी है । लाजपत नगर लखनऊ रूमी गेट चौकी क्षेत्र में स्थित यह प्राथमिक विद्यालय के प्रशासन को गेट पर अतिक्रमण करने वाले कुछ दबंगों के आतंक का वर्षों से शिकार होना पड़ रहा था । स्थानीय जनता व अभिभावकों की मानें तो इस समस्या के विषय में समय समय पर नगर निगम व् अन्य अधिकारीयों को वर्षों से बराबर शिकायत की गयी थी । परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी थी । यहाँ तक कि नगर निगम की लगी स्ट्रीट लाईट भी इन दबंगो द्वारा तोड़ दी गयी थी जो आज भी दुबारा नहीं लगी है । सूत्रों से पता चला है कि शाम रात होते ही इस प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री के अंदर जाकर दबंगों द्वारा आये दिन अनैतिक व दुश्कर्म जैसे घृण्ति कार्य किये जाते थे । स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक नग

र निगम व स्थानीय सभासद ने इतने महत्वपूर्ण गरीब बच्चों के इस मंदिर की ओर कभी ध्यान देने की आवश्यकता ही नहीं समझी । सूत्रों के अनुसार इस प्राथमिक विद्यालय के लिए सरकारी बजट भी भरपूर अता है उसके बाद भी इस प्राथमिक विद्यालय की दयनीय स्थिति किसी से छुपी नहीं है। आखिर इस विद्यालय की इस दशा के लिए कौन जिम्मेदार है । सथानीय सभासद का इस ओर ध्यान क्यों आकर्षित नहीं हुआ । क्या नगर निगम की मिली भगत से यह ओपन कार गैरेज चल रहा था | आज रूमी गेट चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने जो कारवाही की है वो अत्यधिक सराहनीय है। इस कार्यवाही से गरीब बच्चे एक खुले भय मुक्त वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे तथा यहाँ पर रात के समय अँधेरे में होने वाले अनैतिक दुष्कर्मों से इस विद्यालय परिसर को निजात मिलेगी । देखना अब यह है नगर निगम इस सम्बन्ध में क्या कार्यवाही करता है या पुनः इस तरह के दबंगों को पुनः अतिक्रमण करने का मौका देता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *