Home > स्थानीय समाचार > 10 दिनों में मांगे न मानी तो आमरण अनशन करेंगे पेयजल कर्मी

10 दिनों में मांगे न मानी तो आमरण अनशन करेंगे पेयजल कर्मी

लक्ष्मण मेला मैदान पर किया प्रदर्शन
लखनऊ। पूर्व सुचना के अनुसार गुरुवार को
राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान में एक दिवसीय धरना पेयजल कार्मिकों द्वारा दिया गया। यह कार्मिक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन के अन्तर्गत डब्ल्यूएसएसओ लखनऊ के द्वारा संचालित डीडब्ल्यूएसएम जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कार्मिक हैं। हर जनपद मे तीन सलाहकारों की नियक्ती हैं और  हर विकास खण्ड पर एक पेयजल ब्लाक कोआर्डिनेटर की तैनाती होती है। हजारों की संख्या में कार्मिक उपस्थिति होकर अपनी मॉग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। पेयजल कर्मचारियों की प्रमुख मांगे –
1-सेवा प्रदाता के माध्यम से हमलोगो का शोषण न किया जाय।
2- सीधे विभाग से नवीनीकरण सेवा विस्तार किया जाय।
3-लम्बित मानदेय भुगतान अविलम्ब कराया जाय।
4-अन्य प्रदेशो के सापेक्ष बढ़ा कर मानदेय दिया जाय क्योंकि इसी पद पर हरियाणा में 15000 रू दिया जाता है।
5- ग्रामीण भ्रमण भत्ता तत्काल दिलाया जाय। 6- नियमावली बनाया जाय और कर्मचारी भविष्य निधि भी दिया जाय।

लक्ष्मण मेला मैदान पर मुख्य मंत्री को संशोधित मॉग पत्र एडीएम प्रशासन ने आकर लिया।

धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता विकास वाजपेयी व संचालन आनन्द प्रकाश सिंह (भू विग्यानी वाराणसी) ने किया। वक्ताओं ने कहा कि 10 दिवस के अन्दर हमारी नवीनीकरण सेवा विस्तार सीधी संविदा पर नही किया गया तो हम आमरण अनशन को बाध्य होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *