Home > अपराध समाचार > मछरेहटा के हेल्का दरोगा राम नरेश की कार्यशैली से क्षेत्र में भारी दहशत

मछरेहटा के हेल्का दरोगा राम नरेश की कार्यशैली से क्षेत्र में भारी दहशत

गरीब, लाचार व मजबूर जनता को बनाते हैं अपना निशाना

व्यूरो अवध की आवाज़

सीतापुर । थाना मछरेहटा के दरोगा राम नरेश की खुलेआम दबंगई  सामने आ रही है। सूत्रानुसार आपको बताते चलें ताजा मामला मछरेहटा क्षेत्र के ग्राम रमुवापुर में कुछ लोगों के बीच कहासुनी हुई थी जिसकी जांच करने दरोगा रामनरेश व एक कांस्टेबल गये थे। जिसकी जांच करने के बाद दरोगा रामनरेश एक गांव की ही रहने वाली महिला पूजा पत्नी सूरज उम्र 30 वर्ष के घर पहुंच गए और पूजा से दारू बनाने का दबाव देते हुए हाथ पकड़ कर घर खींच ले गए और घर की तलाशी ली । जिस समय महिला का पति भी घर पर मौजूद नहीं था । तलाशी करने पर दारू के कोई सबूत नहीं पाए तब फिर पड़ोस में रहने वाली महिला शिवरानी पत्नी सेटेलू एक घर घुस गए । वहां भी दरोगा द्वारा घर की तलाशी ली गई । महिलाओं द्वारा बिना शिकायत घर में तलाशी लेने से मना करने पर गुस्साए दरोगा ने दोनों महिलाओं को गाली देना शुरू किया और पीड़ित महिलाओं के अनुसार उनसे से कुछ रुपए की भी मांग की । जिस पर गरीब महिलाओं द्वारा मांग पूरी ना करने पर आक्रोशित दरोगा ने शाम तक मोहलत दीया।  शाम तक थाने ना आने पर तुम दोनों पर मुकदमा लिख कर जेल भेजा जाएगा । यह धमकी उनको दी गयी। दरोगा के भय से डरी महिलाओं ने 1090 व 1076 पर अपनी समस्या की शिकायत दर्ज कराई।  इन गरीब महिलाओं द्वारा दरोगा की रुपयों की मांग पूरी न करने पर दरोगा द्वारा फर्जी मुकदमे में भी फसाया जा सकता हैं ।    गौर तलब यह है कि क्या तलाशी लेते समय उक्त दरोगा के साथ कोई महिला सिपाही थी यदि नही तो वो एक महिला के घर मे अकेले क्यों पहुचे।क्या उस महिला या उसके पति के खिलाफ कोई थाने पर शिकायत थी ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *