Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > हेलमेट, सीटबेल्ट चेकिंग अभियान में 303 दो पहिया व चार पहिया वाहनो का चालन

हेलमेट, सीटबेल्ट चेकिंग अभियान में 303 दो पहिया व चार पहिया वाहनो का चालन

फैजाबाद। प्रत्येक बुधवार को हेलमेट,सीट बेल्ट दिवस मनाये जाने के शासन के निर्देश के अनुपालन में डाॅ उदित नारायण पाण्डेय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तथा शैलेन्द्र कुमार तिवारी, यात्री,मालकर अधिकारी, व शैहपर किदवई यात्री,मालकर अधिकारी द्वारा रौनाही, पूराकलन्दर, बीकापुर, दर्शननगर, उसरू, देवकाली तथा अयोध्या में दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों के चालान किए गए। इस दौरान 303 दो पहिया और चार पहिया वाहन एवं चालकों एवं यात्रियों के हेलमेट तथा सीट बेल्ट के चालान किए गए जिसमें 247 हेलमेट का प्रयोग न करने वाले तथा 56 सीट बेल्ट प्रयोग न करने वालों का चालान किया गया। साथ ही 09 लोग वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करते पाये गए जिनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि दो पहिया चालक और सवार दोनों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है तथा चार पहिया में चालक और यात्रियों को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य है। ये दोनों सुरक्षा उपकरण हमें हादसों के दौरान गम्भीर चोटों से बचाते हैं जिससे हमारी जिन्दगी सुरक्षित रहती है। परन्तु लोग आलस की वजह से हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग नहीं करते परन्तु उनके प्रयोग से हादसे में उनके सुरक्षित बचने की सम्भावना 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। कुछ मोटर साइकिलों पर आगे और पीछे बैठे दोनों लोगों द्वारा हेलमेट का प्रयोग किया गया था। एआरटीओ ने उन लोगों को शाबासी तथा उन्हें जागरूक नागरिक की पदवी भी दी। उन्होंने जनपद वासियों से चालान से बचने के लिए नहीं अपितु अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए यातायात नियमों के पालन की अपील की। सभी लोग सड़क पर सुरक्षित चलें व चलायें तथा हादसों से बचें और बचायें। अभियान के दौरान 11 स्कूली छात्र, छात्रा बिना हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के फर्राटा भरते मिले जिनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी। उन्होेंने बताया कि तेज रफ्तार एवं जिग-जैग ड्राइविंग न केवल जुर्म है अपितु यह अपने साथ-साथ दूसरों के जान को भी खतरा उत्पन्न कर सकता है। अभियान के दौरान परिवहन विभाग, के प्रवर्तन कर्मियों सैय्यद सगीर हुसैन, टी0एन0 सिंह, श्रीपति सिंह, अजय सिंह, श्रीराम श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, राम कुमार दूबे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *