Home > लाइफस्टाइल > लॉकडाउन का चोथा चरण, किचेन फ़ार आल का इकसठवाँ दिन

लॉकडाउन का चोथा चरण, किचेन फ़ार आल का इकसठवाँ दिन

(अहसान फ़ाउंडेशन- मस्जिद काउन्सिल)

अल्हमदुलिल्लाह
लखनऊ। रमज़ान के पाक माह में अहसान फ़ाउंडेशन- मस्जिद काउन्सिल की टीम की पूरी कोशिश है कि कोई भी भूका ना रहे ।इस लिये पिछले क़ुछ दिनो से प्रवासी मज़दूरों की भी जम कर सेवा की जा रही है ।कम्ता चोराहा,ख़ुर्रामनगर चोराहा,इक्स्प्रेस वे,पर बसों में जा रहे प्रवासी मज़दूरों को पानी ,खाना,केला,बिस्किट पहुँचाया जा रहा है । बसों को सेंटाइज भी किया जा रहा है। इसके अलावा राशन बाटने का काम लगातार किया जा रहा है लगभग 400 जरूरतमंद परिवारों तक रोज़ राशन (3kg आटा, 2Kg चावल , 1kg दाल, 2kgमटर , 2kg चना, 2kg शक्कर 2kg बेसन , 100gm चाय पात्ती 500 ml सरसों का तेल ,1kg नमक,) पहुँचाया जा रहा है। शाम 7:00pm से 9:00pm तक खाने के पैकेट ज़रूरतमन्दों में ख़ुर्रामनगर चौराहा रिंग रोड से बाटे जा रहे हैं ।सोशल डिस्टैंसिगं और हाइजीन का ख़ास ख़याल रक्खा जा रहा है। आप लोगों से दुआ की दरख्वास्त के साथ यह अपील भी है , कि आप लोग घर पर ही रहें , बाहर बिल्कुल न निकलें। यह हमारे और आपके सभी के हित में है। मास्क का प्रयोग करें ।

डा. आमिर जमाल

संरक्षक – आदर्श व्यापार मंडल- ख़ुर्रम नगर

के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *