Home > अपराध समाचार > खान अधिकारी व लेखपाल द्वारा की गई बालू की जाच करते

खान अधिकारी व लेखपाल द्वारा की गई बालू की जाच करते

अमवार में अवैद्ध बालू की भंडारण की सूचना पर जांच को पहुँची खनन विभाग की टीम

विष्णु गुप्ता/राहुल चन्दन

दुद्धी/ सोनभद्र| ज्येष्ठ खान अधिकारी सोनभद्र मो महबूब के निर्देश पर बृहस्पतिवार की दोपहर खनन निरीक्षक जीके दत्ता ने अमवार विद्युत सब स्टेशन के पास डंप किये बालू का नाप जोख किया |खनन विभाग की टीम पहुँचते ही संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया| हल्का लेखपाल संग पहुँचे जीके दत्ता ने प्राथमिक तौर पर जांच के बाद बताया कि डंप किया गया बालू 18 सौ घनफुट मिला है ,मामले में लोगों का बयान दर्ज किया गया है , बताया कि कल पुनः आकर मामले की जांच करता हूँ और नदी पार स्टॉक किये गए बालू का जांच करूंगा ,आज की जांच रिपोर्ट बड़े साहब को सौंप दूंगा| जैसा निर्देश मिलेगा कार्रवाई की जाएगी|
उधर ग्रामीण सोनू , जितेंद ,राजू रामसागर ,संजय ,शम्भू आदि का कहना है कि नदी से बालू निकालने का कार्य दिनदहाड़े चला है और यह कार्य कुदरी रपटा बनाने में लगी पोकलेन डम्फर से लाये बोल्डर को नदी के मार्ग पर डालती और पोकलेन से उसी डम्फर में बालू निकाल कर भर देती|ग्रामीणों ने नदी पार डंप किये गए बालू का स्टॉक की भी जांच की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *