Home > पूर्वी उ०प्र० > बघाडू प्रधान वैक्सिनेशन जागरूकता अभियान में आये आगे

बघाडू प्रधान वैक्सिनेशन जागरूकता अभियान में आये आगे

बघाडू गांव में पहले दिन 84 तो दूसरे दिन 255 ने लगवाई कॅरोना वैक्सीन

विष्णु गुप्ता / चन्दन
दुद्धी/सोनभद्र। दुद्दी विकास खंड क्षेत्र के सर्वाधिक जनसंख्या वाला ग्राम बघाडू में कॅरोना वैक्सीन लगवाने की जागरूकता अभियान अपने चरम पर है। ग्राम प्रधान ने खुद इस जागरूकता अभियान की कमान संभाल रखी है। तीन टुकड़ियों के लगभग दो दर्जन युवा गांव के घर-घर पहुंच लोगों को कोवेड 19 की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पिछले दिन वैक्सिनेशन 21जून को 5873 वोटर वाले इस बघाडू गाँव में केवल 84 लोगो ने टिका लगवाया था इस धीमी प्रगति को देखकर 22 जून को एसडीएम बीडीओ वैक्सीनेशन सेंटर पहुच प्रधान के साथ लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक किये व बघाडू प्रधान अब्दुलाह ने अपने सहयोगियों के साथ खुद टिका लगवा ग्रामीण आदिवासी व अल्पसंख्यक बिरादरी के लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया।जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला और पहले दिन के सापेक्ष दूसरे दिन तीन गुना 255 लोगों ने कॅरोना की वैक्सीन लगवाई।आज बघाडू में अगले वैक्सिनेशन कैम्प की तिथि निर्धारित की गई है। इसके पूर्व 5873 वोटरों की जनसंख्या वाले इस गांव के हर घर में प्रधान द्वारा गठित टीम पहुंचकर लोगों को टिका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है और ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि टिका लगवाने से कोई दिक्कत नही होती है आप सभी लोग टिका लगवाए।पहले कुछ लोगों में यह भय था कि टीकाकरण से मौत हो जाती है, इसीलिए लोग डरे हुए थे। लेकिन उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों के समझाने पर लोगों का डर काफी हद तक दूर हो गया है, बाकी जागरूकता का काम गांव के प्रधान व नव युवक कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *