Home > स्थानीय समाचार > केजीएमयू : दीक्षांत तथा स्थापना दिवस 23- 24 को

केजीएमयू : दीक्षांत तथा स्थापना दिवस 23- 24 को

13 वें दीक्षांत समारोह एवं 113 वें स्थापना दिवस पर पुस्तकों का विमोचन भी
रंजीव
लखनऊ। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 13 वें दीक्षांत समारोह एवं 113 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 23 व 24 दिसम्बर को भव्य आयोजन किए जाएंगे। समारोह की जानकारियां देते हुए मंगलवार को केजीएमयू के प्रशासनिक भवन में प्रोफेसर मधुमति गोयल ने बताया कि समारोह में चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन, राज्यपाल राम नाईक तथा प्रोफेसर बी एम हेगड़े ( चेयरमैन वर्ल्ड अकादमी आफ आर्थेटिक हीलिंग साइंसेज), प्रोफेसर रनदीप गुलेरिया ( निदेशक एम्स), प्रोफेसर अनिल कुमार त्रिपाठी ( निदेशक केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान) के साथ कुलपति प्रोफेसर एम एल बी भट्ट कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। चौक स्थित कन्वेंशन सेंटर में 23 को 13 वें दीक्षांत समारोह में प्रो० सुधीर गुप्ता, प्रो० जी के रथ को मानक उपाधी से नवाजा जाएगा और 31 मेघावियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा जिसमें अपराजिता चतुर्वेदी को हीवेट गोल्ड मेडल, चांसलर मेडल तथा यूनीवर्सिटी आनर्स मेडल से नवाजा जाएगा। बी सी राय सम्मान प्राप्त कर चुके प्रो० प्रदीप टण्डन को सम्मानित किया जाएगा।
इसके बाद अगले दिन 24 को 113 वें स्थापना दिवस पर 39 एमबीबीएस, 30 बीडीएस, 4 नर्सिंग तथा स्पोर्ट्स मिला कर कुल 73 मेडल वितरित किए जाएंगे और संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे। डॉ के बी भाटिया मेमोरियल गोल्ड मेडल से प्रो० एम के मित्रा को सम्मानित किया जाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि समारोह में चिकित्सा विश्वविद्यालय से सम्बंधित विभिन्न संस्थानों के मेडिकल एवं नर्सिंग विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो० टी सी गोयल, डॉ रामेश्वरी सिंघल, प्रो० सूर्य कांत तथा प्रो० अजय सिंह द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *