Home > अपराध समाचार > दबंग एवं अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये: पुलिस अधीक्षक

दबंग एवं अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये: पुलिस अधीक्षक

हरदोई। आज तहसील सवायजपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान में प्राप्त ग्रामीण क्षेत्र की छोटी-छोटी राजस्व संबंधी शिकायतों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस टीम को भेज कर आज ही करायें। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर पालिका परिषद एवं पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों में लगे हैण्ड पम्पों को अगर किसी के द्वारा अपने प्रागंण में कर लिया गया है तो ऐसे लोगों की जांच कर पुलिस के साथ जाकर हैण्ड पम्पों को प्रागंण से बाहर करायें तथा ऐसा करने वालों के विरूद्व एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही करायें। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में राशन कोटे की खुली बैठकें होनी है वहां पुलिस की उपस्थित में निष्पक्ष कोटे का चयन निर्धारित तिथि पर कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये गर्मी को ध्यान में रखते हुए गांव में कोई भी हैण्ड पम्प खराब नहीं रहना चाहिए। उन्होने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों में सरकारी किसी भी तरह की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भूमाफिया के अन्तर्गत कार्यवाही करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में गरीब,असहाय एवं कमजोर लोगों को अवैध रूप से परेशान करने वालें दबंग एवं अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये तथा क्षेत्र में निमित गस्त की जायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जीमल अहमद, डीएफओ राकेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्र, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड अजय वर्मा, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी डा0विनोद कुमार यादव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *