Home > अवध क्षेत्र > ग्राम स्वराज अभियान के तहत  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ग्राम स्वराज अभियान के तहत  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कुलदीप यादव
उन्नाव | विकासखंड नवाबगंज मुख्यालय स्थित स्व राम नरेश विमल सभागार में ग्राम स्वराज अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय किसान कल्याण कार्यशाला एवं एक दिवसीय खरीफ कृषि निवेश मेला एवं कृषि सुदृढीकरण एव कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह की उपस्थिति में किया गया। जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकारी योजनाओं व आधुनिक तकनीक के प्रयोग के बारे बताया गया । मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा खेती के साथ ही साथ किसान पशुपालन पर भी जोर दे जिससे उनकी आय दोगुनी हो सकती है। उन्होंने बताया प्रदेश सरकार ने इस बार गेहूं के समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि की है और 2019 तक किसानों को दोगुना समर्थन मूल्य मिलने लगेगा । उन्होंने किसानों से अपील की ।सरकारी योजनाओं में किसी तरह की धनराशि न दे अगर कोई मांग करता है तो उसकी सूचना हमारे मुख्यालय स्थित कार्यालय पर दे ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र के उन्नतशील किसान मित्रो को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा गणेश शंकर मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश चंदेल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा नूतन सिंह,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, श्रवण तिवारी, मुकुंद मोहन त्रिपाठी,पशु चिकित्साधिकारी नोडल डॉ जावेद आलम,पशु चिकित्साधिकारी सोहरामऊ डॉ धनेश कुमार,प्रधान सजीवन सिंह,प्रधान अभयेन्द्र सिंह,बीडीसी राजकुमार पांडे,समाजसेवी राजेश शुक्ला सहित क्षेत्र के सम्मानित किसान भाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *