Home > अवध क्षेत्र > तहसील दिवस में  डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याओं को सुना

तहसील दिवस में  डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याओं को सुना

समाधान दिवस में फरियादियों की उमड़ी रही भीड़।
दुद्धी | दुद्धी तहसील सभागार में आज मंगलवार को डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया।डीएम व एसपी रामप्रताप सिंह ने बारी बारी से लोगो के शिकायती पत्रों को बारिकता से समझा व उनकी समस्याओं को जाना तथा सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर व कम से कम दिनों में निस्तारण के निर्देश दिए।इसी क्रम में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की पंक्तियों में जाकर भी लोगो के फरियादों को सुना व उनका प्रार्थना पत्र स्वीकार किया।इस दौरान जिले के प्रमुख विभागों के अधिकारी अपने विभाग के नाम के साथ स्टाल लगाकर मौजूद रहे।इस मौके पर कुल   95   मामले आये जिसमे से  10  का निस्तारण मौके पर दिया गया तथा शेष को टीम बना कर निस्तारण के निर्देश दिए गए।  तहसील दिवस के दौरान बभनी के एक भूमि विवाद के मामले में जिलाधिकारी करीब पौन घंटे तक उलझे रहे। इस  मौके पर सीडीओ रामाश्रय ,उपजिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह,  डीडीओ सुनील श्रीवास्तव,विद्युत विभाग एक्सइएन विद्युत लक्ष्मीशंकर , डीएसओ राकेश तिवारी , डीओवाईएस प्रभु राम चौहान , अधिशासी अभियंता  सिचाई विजय श्रीवास्तव, बीडीओ प्रवीणानन्द, तहसीलदार मृत्युंजय सिंह ,प्रभारी निरीक्षक दुद्धी विनोद  यादव सहित  तहसील क्षेत्र के समस्त थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *