Home > अपराध समाचार > चार महीने पहले ब्याहे दम्पति ने लगाई संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी

चार महीने पहले ब्याहे दम्पति ने लगाई संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी हुसैनगंज स्थित मुराद अली लेन के रहने वाले एक दम्पति ने फांसी लगा कर जीवनलीला समाप्त कर ली । जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया क्योकिं विवाहित जोड़े की शादी चार महीने पहले ही हुई थी और पति पत्नी दोनों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया। मंगलवार सुबह घर के कमरे में बल्ली पर पति-प‍त्नी का शव लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है। जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी और युवक मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था । हुसैनगंज पुलिस ने बताया कि मृतक मंजीत सिंह और सीमा की शादी 4 महीने पहले हुई थी। मंजीत के पिता भगवती सिंह राजभवन में माली हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। घरवालों ने बताया कि बड़ा बेटा मंजीत (25) मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था और करीब 4 महीने पहले उसकी शादी बाराबंकी की रहने वाली सीमा (22) के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी।
सीमा बार-बार मायके जाने की जिद करती थी, ज‍िस वजह से उसका मंजीत से झगड़ा होता था। सोमवार की रात मंजीत और सीमा खाना खाकर कमरे में सोने चले गए। जब सुबह मंजीत की मां रमना दोनों को जगाने के लिए पहुंची तो कमरे से काेई आवाज नहीं आई। मां रमना के मुताबिक जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो उन्हें लगा क‍ि दोनों सो रहे हैं। फिर सुबह 8 बजे तक दोनों नहीं उठे तो रमना दोबारा उनके कमरे में पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने खिड़की से झांका तो मंजीत का शव पंखे से लटक रहा था। वहीं, सीमा का शव जमीन पर पड़ा था। इसके बाद रमना ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना पुल‍िस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंजीत और सीमा के सुसाइड करने के पीछे की वजह आर्थिक तंगी या कोई बीमारी हो सकती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है क‍ि मंजीत किसी बीमारी से परेशान था। इस बात को लेकर सीमा उससे नाखुश थी और वह बार-बार मायके चली जाती थी। इस बात पर दोनों के बीच विवाद भी होता था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है और शवों को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *