Home > अवध क्षेत्र > जनपद में किया गया ‘राष्ट्रीय पोषण माह-2021’ का शुभारम्भः

जनपद में किया गया ‘राष्ट्रीय पोषण माह-2021’ का शुभारम्भः

कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामें क्षेत्रीय भोजन की डोरः
प्राथमिक विद्यालय में मॉडल के रूप में बनाई जाएंगी पोषण वाटिकाः
उन्नाव। मंगलवार को जनपद के माननीय सांसद जी उन्नावी हरि साक्षी जी महाराज, माननीय विधायक गण, जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री दिव्यांशु पटेल द्वारा आज निराला प्रेक्षागृह में चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश मिश्रा द्वारा समस्त माननीयों का कार्यक्रम में अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराने हेतु स्वागत अभिनंदन किया गया। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि अपने खानपान में पोषण युक्त आहार को अवश्य शामिल करें। उन्होंने कहा कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर की थीम पर जनपद में अभियान चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा प्राथमिक विद्यालयों में पोषण वाटिका स्थापित की जाए जिससे कि बच्चों को विद्यालयों में मौसमी सब्जी मिल सके। राष्ट्रीय पोषण माह अभियान 30 सितंबर 2021 तक जनपद में चलाया जाएगा जिसमें कुपोषित अति कुपोषित बच्चों को अच्छा खाना पीना दिया जाए इसके प्रति भी जागरूक किया जाएगा। राष्ट्रीय पोषण माह 2021 को चार चरणों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण के 01 से 07 सितंबर तक पोषण वाटिका, 08 से 15 सितंबर तक सुपोषण बच्चों के लिए योग योगा आयुष का महत्व 16 सितंबर से 23 सितंबर तक स्थानीय खाद पदार्थ पर जन जागरूकता 24 सितंबर से 30 सितंबर तक सैम मैम बच्चों का चिन्हिकरण करते हुए पौष्टिक जन जागरूकता अभियान।
माननीय सांसद जी ने कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति को सर्वोपरि बताते हुए कहा माता से बड़ा कोई सेवक नहीं है, अपने कर्तव्य का पालन करना ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है। उन्होंने कहा वर्ष 2018 से बच्चों, किशोरियां एवं महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार के उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में मनाया जा रहा है। पोषण माह का आयोजन सम्बन्धित विभागों के कनवर्जेन्स से मनाया जाता है। उन्होंने कहा जब तक हमारा समाज स्वस्थ नहीं होगा तब तक हम आत्मनिर्भर नहीं बन सकते आत्म निर्भर बनने के लिए व स्वस्थ रहने के लिए पोषण युक्त आहार की आवश्यकता है।
‘राष्ट्रीय पोषण माह-2021’ में पोषण वाटिका की स्थापना हेतु पौधरोपण अभियान तथा सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन एवं अनुश्रवण पर विशेष बल दिया जाएगा। इनके अलावा, योग एवं आयुष (बच्चों, किशोरी, बालिकाओं तथा महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योग सत्रों का आयोजन) तथा पोषण सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री व अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने माननीय सांसद जी एवं समस्त माननीय विधायक गणों का स्वागत अभिनंदन किया उन्होंने कहा समस्त आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पूरे कोविड-19 योद्धाओं का कार्य किया है उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को जागरू किया।
अवध की आवाज आम जन की आवाज
गुड्डू मिश्रा ब्यूरो चीफ उन्नाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *