Home > अवध क्षेत्र > निघासन पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के आगे अपराधी हुए पस्त

निघासन पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के आगे अपराधी हुए पस्त

निघासन-खीरी। प्रदेश में योगी सरकार और क्षेत्र में पुलिस की मार ने अच्छे-अच्छे अपराधियों की खटिया खड़ी कर दी है। अपराधी नंगे पांव दौड़ दौड़ कर थाने पहुंच रहे हैं। थाने पहुंचकर कोई अपराध न करने की कसमें भी खा रहे हैं। अपराधियों के खून में पुलिस का डर इस कदर दौड़ रहा है कि पुराने से पुराने हिस्ट्रीशीटर अपराध छोड़कर सादा जीवन जीने की ठान रहे हैं।ऐसा ही एक गजब का वाक्या निघासन कोतवाली में बुधवार दोपहर को घटित हुआ जहां क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर निवासी भारत प्रसाद पुत्र मूलचंद नंगे पांव दौड़ कर थाने पहुंचे।दरअसल जानकारी के मुताबिक यही भारत प्रसाद किसी जमाने में बहुत तगड़े हिस्ट्रीशीटर हुआ करते थे।इनके नाम दर्जनों आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।इनके नाम जानलेवा हमला जैसे संगीन मुकदमे भी दर्ज है। बुधवार को जब हिस्ट्रीशीटर भारत प्रसाद थाने पहुंचा तो उसके हाथ में एक तख्ती थी जिस पर लिखा था कि “मैं भारत प्रसाद कसम खाता हूं कि आज से कोई अपराध नहीं करूंगा। यह देखकर कोतवाल साहब ने उसे समझाया कि अपराध छोड़कर सादा जीवन व्यतीत करने में ही भलाई है।ज्ञात हो कि इस समय निघासन थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव हैं जिनके खौफ से अच्छे-अच्छे अपराधियों ने अपराध करना छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *