Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर में कई संगठनों ने मिलकर तैयार किया राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल प्रारूप

सीतापुर में कई संगठनों ने मिलकर तैयार किया राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल प्रारूप

अवनीश तिवारी 
सीतापुर | उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राम मंदिर का मॉडल बनकर तैयार हो गया है | बेहद ही खूबसूरत बने इस राम मंदिर के मॉडल को लकड़ी और प्लाई से तराश कर बड़ी ही बारीकी से तैयार किया गया है | इस मॉडल को तैयार करने में दिन रात एक कर दि5या गया.  11 माह में बने इस राम मंदिर के प्रतिरूप को अयोध्या ले जाया जाएगा. और इसे प्रमुख संत स्वामी नृत्य गोपाल दास दास गोपाल दास दास को सौंपा जाएगा|
देखा जा रहा है कि सालों से पत्थरों शिलालेखों का अयोध्या पहुंचना तो जारी है, लेकिन इनका मंदिर के रूप में निर्माण कार्य होता देखना सिर्फ एक सियासी घमासान का हिस्सा ही रह चुका है | देश के करोड़ों हिंदुओं इस बड़ी आस्था के बिंदु पर सरकार की कोई ठोस रणनीति ना दिखने के बाद अब आने वाले 2019 के चुनाव से पहले एक बार फिर जन – जन के मन में राम मंदिर को बनाने को लेकर एक बार फिर बड़ी गर्माहट देखी जा रही है| इसी के क्रम में सीतापुर में भी कुछ राम मंदिर मंदिर भक्तों ने एक राम मंदिर प्रतिरूप का निर्माण किया है |
अवध की आवाज  से बातचीत में सीताराम मंदिर के आचार्य पंo आशीष शास्त्री ने बताया
  यह प्रतिरूप लगभग बीते 11 माह  में बनकर तैयार हुआ है | खास बात यह है कि हार्ड बोर्ड से बने इस प्रतिरूप से बने इस प्रतिरूप को सजाने और संवारने में हिंदू राम भक्तों द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी गई | लिहाजा तमाम संगठनों की मदद से इस को एक भव्य रूप देने का पूरा प्रयास किया गया है | जिसके बाद इसकी एक शोभायात्रा सीतापुर शहर में काफी भव्यता के साथ निकाली गयी वहीं भक्तों की मानें तो इस प्रतिरूप को वह लोग अयोध्या के लिए लेकर जायेंगे | जहां पूर्व वार्ता के आधार पर स्वामी नृत्य गोपाल दास दास गोपाल दास महंत जी को इस प्रतिरूप को सौंप दिया जाएगा | जिसके जरिए सरकार तक यह बात पहुंचाने की कोशिश है कि राम भक्त पूरी तरीके से मंदिर बनाने के पक्ष में है और केंद्र व प्रदेश में मौजूदा वक्त में कार्य कर रही भाजपा की सरकारों के बाद भी यदि मंदिर का निर्माण नहीं होता है तो राम भक्तों को एक बड़ी ठेस पहुंचेगी जिसका बड़ा असर आने वाले चुनाव में में भी देखने को मिल सकता है | इन भक्तों ने यह भी बताया कि उनका उद्देश्य सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का नहीं है और ना ही किसी संप्रदाय विशेष को की भावना को ठेस पहुंचाने का है | वह सिर्फ राम भक्त हैं अयोध्या भगवान श्री राम की जन्मस्थली है और ऐसे में वर्षों से चल रही भव्य राम मंदिर बनाने की कवायद अब निश्चित ही पूरी होनी चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *