Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > संस्थान शहीदो के सपनो का भारत बनाने के लिए प्रयास करता रहेगा- सूर्य कान्त पाण्डेय

संस्थान शहीदो के सपनो का भारत बनाने के लिए प्रयास करता रहेगा- सूर्य कान्त पाण्डेय

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद । अशफाक उल्ला खान मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कान्त पाण्डेय ने कहा कि संस्थान शहीदो के सपनो का भारत बनाने के लिए प्रयास करता रहेगा ।संस्थान शहीद अशफाक के जन्म दिन पर फैजाबाद जेल स्थित शहीद कक्ष मे भव्य जन्म दिन समारोह आयोजित करेगा ।
 संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी की अध्यक्षता एवं सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू के संचालन मे सम्पन्न बैठक मे फैसला किया गया कि शहीद अशफाक उल्ला खान का जन्म दिन 22 अक्टूबर को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा ।समारोह दो सत्रो मे आयोजित होगा ।प्रथम सत्र मे विचार गोष्ठी तथा दूसरे सत्र मे काव्य गोष्ठी की जाएगी ।
बैठक की जानकारी देते हुए सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू ने बताया कि संस्थान शहीद के जन्म दिन को सरकारी अवकाश घोषित कराने, छात्रवृति घोषित करने तथा क्रान्तिकारी आन्दोलन का इतिहास माध्यमिक विद्यालयो के पाठ्यक्रम मे शामिल करने के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री से मुलाकात करने का भी निर्णय लिया है ।गुलाबबाडी मैदान के सामने स्थित एक होटल मे सम्पन्न बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार इस समारोह मे देश की नामचीन हस्तियो को आमंत्रित किया जाएगा ।
संस्थान की बैठक मे जमशेद अहमद अब्दुल रहमान भोलू, आशीष जायसवाल, देवेश ध्यानी, विकास सोनकर, गोपाल चौरसिया, विनीत कनौजिया रमाशंकर गुप्ता पिल्लू, सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *