Home > अवध क्षेत्र > सड़क हादसों में चार घायल

सड़क हादसों में चार घायल

उन्नाव। आरएनएस। बांगरमऊ कोतवाली के अंतनर््गत तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए सभी घायलों को इलाज हेतु बांगरमऊ  स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने सभी की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई के थाना मल्लावा के ग्राम परमी फुलई निवासी राजपाल पुत्र परमू  उम्र 40 वर्ष अपने पुत्र विजय के साथ बाइक द्वारा जनपद हरदोई के ग्राम बेहन्दर  से देर रात आ रहा था अभी वह संडीला मार्ग पर ग्राम बेहटा मुजावर के सामने पहुंचा ही था कि सामने से आ रहा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना क्रम के अनुसार क्षेत्र के  थाना फतेहपुर चोरासी के ग्राम दबौली के मजरा खलक खेड़ा निवासी राजेंद्र पुत्र रामखेलावन व उसका साढू संत राम पुत्र स्वर्गीय राम आसरे निवासी अरगूपुर थाना बांगर मऊ जनपद उन्नाव बाइक द्वारा जनपद हरदोई थाना कासिमपुर के ग्राम जीत खेड़ा में अपनी साली केसका का तिलक चढ़ा कर घर बाइक द्वारा  वापस लौट रहा था अभी वह संडीला मार्ग पर ग्राम रामकोट के निकट पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रतार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे बांगरमऊ सी एच सी पर भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। उधर तीसरी घटना में क्षेत्र के ग्राम चकपीर नगर निवासी विजय कुमार पुत्र राजेंद्र 15 वर्ष बाइक सीख रहा था ग्राम भारत खेड़ा के सामने अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे उसे गंभीर चोटे आ गई परिजनों ने बांगरमऊ सीएससी पर भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने हालत गंभीर देख बांगरमऊ ब्भ्ब् पर भर्ती कराया यहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। उधर तीसरी घटना मैं क्षेत्र के ग्राम सक्ति नगर निवासी विजय कुमार पुत्र राजेंद्र 15 वर्ष बाइक सीख रहा था। ग्राम भारत खेड़ा के सामने अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे उसे गंभीर चोटे आ गई परिजनों ने बांगरमऊ सीएससी पर भर्ती कराया यहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *