Home > अवध क्षेत्र > गंदगी से वातावरण के साथ आत्मा भी होती हैं मैली- रमापति

गंदगी से वातावरण के साथ आत्मा भी होती हैं मैली- रमापति

उन्नाव। आरएनएस। मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति,जनजाति कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन व जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री  ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता रखना बहुत ज़रूरी है, गन्दगी से वातावरण ही नही, हमारी आत्मा भी मैली होती है। उन्होंने कहा कि बीमारियों से निजात दिलाने में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा सेवायें उपलब्ध करायी जा रही हैं, लेकिन बीमारियां होने ही न पाये, इसके लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इसके लिए जन-जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तमाम बीमारियां दूषित वातावरण व दूषित खान-पान व गन्दगी के कारण होती हैं। शास्त्री ने आज यहां मलिन बस्ती पूरब खेड़ा में आयोजित जे0ई0,मस्तिष्क ज्वर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करते हुए उक्त विचार व्यक्त किये मंत्री ने कहा कि शासन व मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप चलाये जा रहे जे0ई0 टीकाकरण के विशेष अभियान में 1 से 15 आयु वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जो अधिकारी व टीमें लगायी गयी हैं, वे अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें। कहा कि इसके लिए ठोस व प्रभावी रणनीति बनायी गयी है, बनायी गयी कार्ययोजना के अनुरूप सभी लोग इस कार्यक्रम को मुकम्मल अंजाम दें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज के प्रबुद्ध लोगों व समाज सेवियों व जनप्रतिनिधियों का योगदान लिया जाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सक पूरी सेवा भावना के साथ मरीजों से सहानुभूति रखते हुये लोगों का इलाज करें। विशेष जे0ई0, मस्तिष्क ज्वर टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ के दौरान विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व विधायक पंकज गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये इस अभियान में जनसहभागिता सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।  जिला अधिकारी सुश्री अदिति सिंह ने अपने सारगर्भित व पे्ररक उद्बोधन में कहा कि इस अभियान को पूरी गतिशीलता के साथ व पूरी संवेदनशीलता के साथ संचालित किया जायेगा और टीकाकरण से सभी बच्चों को आच्छादित करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। सी0एम0ओ0 डा0 राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दिनांक 25 मई 2017 से 11 जून 2017 तक चलने वाले इस विशेष टीकाकरण अभियान में 228 टीमें लगायी गयी हैं और 2 लाख 39 हजार 374  (1-15 वर्ष के गत अभियान के छूटे हुये) बच्चों को टीकाकरण करने का लक्ष्य है। सम्बन्धित सामु0/प्रा0स्वा0केन्द्र के चिकित्सक इस अभियान की गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डा0 नरेन्द्र सिंह ने किया।मंत्री ने स्थानीय लो0नि0वि0 के निरीक्षण भवन में जिले के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये जिले में चलाये जा रहे राजस्व, विकास व निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी हासिल की तथा कहा कि संकल्प पत्र में किये गये वादों के अनुरूप व मुख्यमंत्री जी की मन्शा के अनुरूप सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान सी0डी0ओ0 संजीव सिंह, अपर जिलाअधिकारी, बी0एन0 यादव, नगर मजिस्टेªट अशोक सिंह, सी0एम0एस0 डा0 एस0पी0 चैधरी, डी0डी0ओ0 एन0बी0 सविता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अर्जुन सिंह सारंग तथा अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *