Home > अवध क्षेत्र > स्वर्गीय अजय कुमार लोधी नाक आउट टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मैच में पहुँचे – युवा नेता विकास अग्रवाल

स्वर्गीय अजय कुमार लोधी नाक आउट टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मैच में पहुँचे – युवा नेता विकास अग्रवाल

दोनों टीमों की हौशला अफजाई की व विजेता टीम को दिया 5100 रुपये का नगद पुरुस्कार – युवा नेता विकास अग्रवाल

बम्भनपुर खीरी। सभी खेलो को हमारे देश मे बहुत महत्व दिया जाता है। चाहे वो कोई भी खेल क्यों न हो पर हमारे देश मे लोगो का पसंदीदा खेल क्रिकेट माना जाता है।उसी को देखते हुए आज स्वर्गीय अजय लोधी नाक आउट टूर्नामेंट के क्वाटर  फाइनल मैच को देखने बम्भनपुर ग्राउंड पर पहुँचे समाज सेवी जुझारू युवा नेता विकास अग्रवाल जिसमे दो टीमें लीग मैच ,लीग मैच जीत कर क्वाटर फाइनल मैच में प्रवेश किया। खेराहनी व लोखांदरपुर की टीमें क्वाटर फाइनल में पहुँची और उनका आज मैच रखा गया। उसी मैच को देखते हुए विकास अग्रवाल ने टीमो के सदस्यों का हौशला बढ़ाने के लिए विजय टीम को 5100 रुपये नगद देने की घोषणा करा दी जिससे दोनों टीमो का मैच खेलने का जज्बा और ज्यादा बड़ा गया और वो अपना पूरा जोर मैच को अपनी अपनी तरफ जितने में लगाने लगी और उसमे लोखांदरपुर की टीम ने 20 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मैच में प्रवेश किया। खेराहनी की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे मुसीर जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन् देकर 2 विकेट और विजयी टीम लोखांदरपुर की तरफ से सबसे सफल रहे पवन कुमार ने जिन्होंने 4 ओवर में 15 रन खर्च कर 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए। 10 गेंदों पर 33 रन बनाये जिसमे 5 छक्के सामिल रहे। और मैन ऑफ द मैच भी रहे। मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार विकास अग्रवाल द्वारा दिया गया।
जिसमे उनके साथी खेरहिनी प्रधान संतोष गुप्ता,बोधिया कला प्रधान ,सय्याद मकसूद उर्फ गुड्डू भैय्या, अनूप जयसवाल, अरविन्द गुप्ता , छेदुई पतिया प्रधान प्रतिनिधि हसरत अली मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *