Home > अवध क्षेत्र > फोकस टीकाकरण के जरिये अभियान में लायी जाएगी तेजी

फोकस टीकाकरण के जरिये अभियान में लायी जाएगी तेजी

विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण की तिथि तय
रायबरेली | स्वास्थ्य विभाग कोविड की फोकस टेस्टिंग की तरह फोकस वैक्सिनेशन भी शुरू करने जा रहा है | फोकस वैक्सीनेशन शुरू करने का उद्देश्य टीकाकरण अभियान में तेजी लाना है | यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहीं |
डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया – जिले में आठ अप्रैल से 23 अप्रैल तक यह अभियान चलाया जायेगा | इसमें वकील, शिक्षक बैंक कर्मचारी, निजी कर्मचारी, वाहन चालकों और व्यापारियों को टीका लगाया जायेगा | वैसे तो एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है | अब टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से विशिष्ट तिथियां निर्धारित की गयीं हैं, ताकि लोग अपनी सुविधा के अनुसार टीका लगवा सकें |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- आठ और 9 अप्रैल को विभिन्न मीडिया कर्मियों , व्यापारियों को, 10 अप्रैल को बीमा कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों, 12, 13 और 14 अप्रैल को स्कूल कॉलेजों के अध्यापकों और 45 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों , 15 और 16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा, रिक्शा चालक, पटरी दुकानदारों, रेहड़ी दुकानदारों को, 17 और 19 अप्रैल को सभी सरकारी कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी | 20 और 21 अप्रैल को अधिवक्ताओं, न्यायापालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा 22 और 23 अप्रैल को निजी प्रतिष्ठानों और निजी कार्यालयों में कार्यरत लोगों को टीका लगाया जायेगा |
उन्होने बताया- 45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को कोविड की वैक्सीन सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क लगायी जा रही है |लोग कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं और समाज में महामारी को फैलने से बचाएं | मास्क लगायें, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें और बार बार अपने हाथ को 40 सेकेण्ड तक धोते रहें | बेवजह घर से बाहर न निकलें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *