Home > अवध क्षेत्र > एक दिन पहले लापता हुए पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का मिला शव, पुलिस छानबीन में जुटी

एक दिन पहले लापता हुए पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का मिला शव, पुलिस छानबीन में जुटी

लखीमपुर खीरी। थाना मितौली क्षेत्र के नीबा गांव में भट्ठे के पीछे मिला पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का शव,सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवाया है। नीबा निवासी इरशाद अली (35)पुत्र फैयाज अली जोकि विगत करीब 10 साल से कस्ता कस्बे में अपना घर बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। बीते मंगलवार को सुबह से वह घर से कहीं लापता हो गया अगले दिन बुधवार की दोपहर बाद रतनलाल भट्टे के पीछे धान के खेत में उसका शव देखा गया। बताते हैं कि म्रतक इरशाद अपने पिता फैयाज अली जो कि लोक निर्माण विभाग में बेलदार की नौकरी करते थे। उनकी आकस्मिक मौत के बाद मृतक आश्रित पर उसी विभाग में नौकरी भी कर रहा था। परिजनों का कथन है कि वह घर से मंगल की सुबह जानवरों के लिए पत्ते तोड़ने के लिए निकला था। किंतु देर रात तक घर वापस न होने पर उनकी तलाश शुरू की गई,लोगो की निशानदेही पर दोपहर बाद रतनलाल भट्ठे के पीछे धान के खेत में उसका शव देखा गया।परिजनों के द्वारा पहचान करने पर मितौली पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मितौली आदित्य गौतम ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। म्रतक वर्तमान में कस्ता में रह रहा था,परिजनों द्वारा अभी कोई आरोप प्रत्यारोप नही लगाया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *