Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अवैध पेड़ो की कटान में जुटे वन विभाग के कर्मचारी

अवैध पेड़ो की कटान में जुटे वन विभाग के कर्मचारी

मिल्कीपुर-फैजाबाद। जहां सरकार लगातार वृक्षारोपण करा रही है वही वन विभाग के कर्मचारी अवैध पेड़ों को कटाने में अपना मन ध्यान लगाए हुए हैं। यदि इतना ही ध्यान लगे पेड़ो को बचाने में लगाएं तो शत-प्रतिशत पेड़ बच सकते हैं लेकिन ऐसा करने से अवैध कमाई कहां से हो पाएगी बीट प्रभारियों को ठेकेदारों द्वारा आठ सौ रूपये से लेकर एक हजार रुपये तक प्रति पेड़ी के हिसाब से दिया जाता है। आपको बताते चलें कि खण्डासा थाना के खण्डासा चैकी अंतर्गत कौराह गॉव से गुलाम का पुरवा जाने वाले संपर्क मार्ग के बाएं तरफ खेत में लगे सागौन में से 28 पेड़ सागौन के वन विभाग के बीट प्रभारी अंबिका प्रसाद चैबे की मिलीभगत से ठेकेदार काटकर उठा ले गए। सागौन कटने की सूचना क्षेत्रीय लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज अशोक कुमार श्रीवास्तव को दी सूचना मिलते ही वन क्षेत्रअधिकारी कुमारगंज अपने हमराही सिपाहियों के साथ जहां पर सागौन के अवैध पेड़ काटे गए थे वहां पर पहुंचकर देखा तो ठेकेदार द्वारा 28 पेड़ सागौन के काटे गए थे फिलहाल वहां पर सागौन की लकड़ियॉ बरामद नहीं हो सकी। वन क्षेत्रअधिकारी ने बीट प्रभारी अंबिका प्रसाद चैबे को कहा कि जल्द से जल्द ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो आपके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही कर दी जाएगी। गौरतलब हो कि इससे पहले भी बीट प्रभारी अंबिका प्रसाद चैबे द्वारा और कटान कराए गए हैं कुछ कटाना पर प्रभागीय वनाधिकारी फैजाबाद डॉ 0रवि कुमार सिंह शिकायत होने पर पहुंचकर हकीकत भी देखा है लेकिन तब भी बीट प्रभारी के खिलाफ कोई कार्यवाही विभागीय नहीं की गई। मात्र वन विभाग द्वारा अपनी बचत के लिए पेड़ क्रेता-विक्रेता के ऊपर ही कार्यवाही कर दी जाती है जबकि ऐसे कारनामो में बीट प्रभारी की बड़ी भूमिका रहती है बीट प्रभारी ठेकेदारों से मोटी रकम वसूल करते हैं। 28 सागौन के काटे जाने की जानकारी जब उप प्रभागीय वनाधिकारी फैजाबाद ए के सिंह को हुई तो बीट प्रभारी को फटकार लगाते हुए तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया जिसमें बीट प्रभारी अंबिका प्रसाद विंध्यादीन पुत्र राम अभिलाख निवासी हलियापुर जनपद सुल्तानपुर व पेड़ मालिक सालिक सिंह उर्फ संतोष सिंह पुत्र स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह निवासी कौराह थाना कुमारगंज एवं राजेंद्र तिवारी उर्फ बबलू तिवारी पुत्र सोमनाथ तिवारी के खिलाफ 26 पेड़ सागौन के अवैध रूप से काटे जाने के खिलाफ खंडासा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया आपको बताते चलें कि जब वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज द्वारा पेड़ों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 28पेड सागौन के कटने की बात कही लेकिन मात्र 26 पेड पर ही कार्यवाही कर दी गई अब देखना है कि पेड़ मालिक व ठेकेदार के ऊपर तो विभाग कार्यवाही कर दिया है लेकिन इस कारनामों में शामिल विभागीय बीट प्रभारी के खिलाफ उपप्रभागीय वनाधिकारी फैजाबाद क्या कार्यवाही करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *