Home > अवध क्षेत्र > लखीमपुर समाचार 5/01/2019

लखीमपुर समाचार 5/01/2019

मेला महोत्सव में श्रीराम वनवास का हुआ मंचन
मेला महोत्सव में पहुंचे पूर्व सांसद जुगुल किशोर, अधिकारियों पर जमकर बरसें
लखीमपुर-खीरी। मैगलगंज में चल रहे मेला महोत्सव के 12वें दिन श्रीराम वनवास का मंचन वृन्दावन से आए कलाकारों के द्वारा संजीव मंचन किया गया। 12वें दिन मैगलगंज मेला महोत्सव में पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगलकिशोर पहंुचे। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैगलगंज मेला महोत्सव में राम के चरित्र चित्रण पर हुई राजनीति हुई है, जो बहुत ही निन्दनीय है। रामलीला मैदान जहां वर्षो से रामलीला का मंचन किया जाता रहा है। वही सेना की जमीन रामलीला के नाम पर परमीशन नहीं, और तो और सेना की जमीन पर सैकड़ों लोगों ने अवैधकर कब्जा कर रखा है, जिससे सेना के कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। पूर्व सांसद जुगलकिशोर ने कहा कि कुछ ठेकेदारो के द्वारा सेना के जमीन पर अवैध कब्जे से वसूली होती है। हर साल लाखांे रुपए जो राजस्व को चुना लगाने का काम कर रहे है। पूर्व सांसद और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगलकिशोर ने कहा कि हम सब को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पद चिन्हों पर चलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने हमें यह बतलाया कि भगवान भी बिषम परिस्थितियों में मानव के रूप में आए और संकटो को कैसे झेला और बड़ा संघर्ष मय जीवन व्यतीत किया। उन्होंने आगे जोड़ा कि जब राम आयोध्या में थे तब राम थे लेकिन जब जंगल से लौटे तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कहलाये। मेला महोत्सव में पूर्व सांसद और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने महिलाओं की सुरक्षा को भी लेकर काफी चिंतित दिखे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भले ही कितने प्रयत्न कर रहे हो, लेकिन मैगलगंज मेला महोत्सव में केवल दो होमगार्ड के सहारे महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी यह साबित होती है कि यहां के पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन बड़े ही निरंकुशता से कर रहे है। मेले में आए हुए लोगांे से पूर्व सांसद ने कहा कि हमने इतने भ्रष्ट अधिकारी कभी अपने जीवन मे नहीं देखे। जनता से कहा कि आप भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को ठीक करने का काम आप लोग कीजिये। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों भी गिनाई और पुनः प्रधानमंत्री बनने की अपील की। मेले में पहुंची महिला मोर्चा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्षा नीरज वर्मा ने श्रीराम के पद चिन्हों को अपने जीवन मे उतारने की अपील की। इस दौरान मेला अध्यक्ष नरेंद मिश्रा, मेला उपाध्यक्ष शिवशंकर तिवारी, नीरज वर्मा प्रदेश उपाध्यक्षा महिला मोर्चा, मेला कोषाध्यक्ष शिवकुमार तिवारी, मेला सहयोगी आनंद मिश्रा, अंकित त्रिवेदी, जिला पंचायत सदस्य दिनेश गुप्ता, बिपिन गुप्ता, वीरेंद्र शुक्ला, देवेन्द बाजपेई, पंकज गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन मिश्रा, अंकित तिवारी, प्रशांत तिवारी, शैलेंद्र बाजपेई, अमरजीत गुरु, कुलदीप त्रिवेदी, पवन सिंह, पवन गुप्ता सहित मीडियाकर्मी और मेला कमेटी के पदाधिकारियों सहित हजारांे रामलीला प्रेमी मौजूद रहे।
समाजवाद पर हमला कर रही भाजपा: राज्यसभा सांसद
सपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक लोहिया भवन में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान और समाजवाद पर हमला लगातार कर रही है, जो राजनैतिक दल किसानों की बात करती है और उसे धमकाकर अपने पक्ष में तोड़ने का काम कर रही है। भाजपा कृषि की निर्भरता 70 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत करने का षड़यंत्र कर रही है। जिलाध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम खां ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सात जनवरी से 20 जनवरी तक जनपद की सभी विधान सभाओं में समाजवादी विकास विजन और सामाजिक न्याय पखवारा मनाया जाएगा। जिसके लिए सभी विधानसभा अध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गांव-गांव जाकार समाजवादी पार्टी की नीतियों और भारतीय जनता पार्टी की किसान मजदूर और पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों का बखान करेगी। एमएलसी शशांक यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और राज्य में सामाजिक न्याय की बात न कर उनमें फूट डालने का काम कर रही है। जहां किसानों को उनकी उपज का मूल्य देने में नाकाम साबित हुई है वहीं मजदूर को भी निर्धारित मजदूरी मिलना दूभर हो गया है। गाजीपुर से

आए समावादी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव लोटन राम निषाद ने कहा कि भाजपा ने हमेशा मण्डल कमीशन का विरोध किया है वह पिछड़ों की हितैषी कैसे हो सकती है। समाजवाद के रास्ते पर ही पिछड़ों का भला हो सकता है। भाजपा की सरकार में हर प्रतियोगितात्मक परीक्षाएं असफल हो रही हैं। स्वच्छता अभियान के नाम पर सफाई मजदूरों को परेशान किया जा रहा है। पूर्व मंत्री डाॅ. आरए उस्मानी ने कहा कि सामाजिक न्याय के जरिये जनता के बीच पिछड़ों और दलितों के दुखदर्द को बांटने का मौका मिलेगा। सभा का संचालन जिला महासचिव नरेश यादव ने किया। बैठक में पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा, विनय तिवारी, रामसरन, सुनील लाला, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, चन्दन लाल वाल्मीकि प्रदेश सचिव अनुसूचित सभा, सुरेन्द्र कुमार एड. प्रदेश सचिव मजदूर सभा, अजय सिंह, अंसार महलूद, उदयभान सिंह यादव, भूपेन्द वर्मा, सर्वेश भदौरिया, शेर सिंह यादव, अशोक वर्मा, स. मंजीत सिंह, अनीता यादव पूर्व चेयरमैन मैलानी, अंजली सिंह, क्रान्ति कुमार सिंह, हिमांशु पटेल, जावेद अख्तर, ओमकार सिंह, त्रिलोक सिंह, दिलीप यादव, जफर खां, रघुवीर सिंह यादव, मुश्ताक अली, रमेश अग्रवाल, नाजिम अंसारी, श्रीराम दलित, हरजीत सिंह, अमित वर्मा, मुन्ना यादव, रियाजुल्ला खां, आकाश लाला, श्याम जी दीवाना, मो. हनीफ खां, सोहराब गौरी, वारिस अली, जगदीश प्रसाद, मो. अली खां, राममोहन वर्मा रामू, संजीव वर्मा, मो. इशरत खां, जसवन्त वर्मा, मुन्ना पहलवान, विमल राज, रामलखन पटवा, हरिवंश लाल वर्मा, दीपू तिवारी, बालकृष्ण शर्मा, मो. जुबेर, राजेन्द्र यादव, अंजली सिंह, शहनाज जुबेरी, संदीप वर्मा, शेखू मिर्जा, आसिफ अली, सुभेन्द्र सिंह, अन्नू वर्मा, तेज लाल निषाद, अरूण यादव राजेश यादव, जफर अहमद खां, इकराम हुसैन, जकाउल्ला खां, सुरेश वर्मा, नियामत अली, फैसल खां, राजेश पाल, राजेश यादव, पंकज कुमार सत्यार्थी, सुरेश पाल, जसवंत वर्मा, अस्फाक खां, राजेन्द्र यादव, विजय कुमार, जहांगीर गाजी, छेद्दू लाल, राधेश्याम, जकाउल्ला खां, सुरेश वर्मा, मो0 उमर, राजेश यादव, मुनब्बर अली, कदीर खां, नेत्र प्रकाश, अरविन्द श्रीवास्तव, अरूण मौर्या, विमलेश वर्मा, अरविन्द यादव, शमीम खां, अरूण यादव, गार्गीदीन यादव, जमीर अहमद, ललित पाल, आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे।

पूर्व नगर अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर की दी गई सलामी
लखीमपुर-खीरी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष जन संघ कार्यकाल के कार्यकर्ता लोकतंत्र सेनानी ओम प्रकाश रस्तोगी को गार्ड ऑफ ऑनर सलामी देकर अंतिम संस्कार रामजी रस्तोगी ने अग्नि देकर गोमती मुक्तिधाम पर कराया गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए निवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया, युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी, नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, ज्योतिमय बरतरिया, रवि शुक्ला, युवा मोर्चा नीरज रस्तोगी, हनी मेहरोत्रा, रितेश शुक्ला, पुनीत बाजपेई, सत्य प्रकाश शुक्ला, दीपक अग्निहोत्री, प्रवीण मेहरोत्रा, आलोक मेहरोत्रा, आनंद सिंह, अवनीश प्रताप, मोहित बाजपेई, आलोक वर्मा, दिनेश गुप्ता, सनी शुक्ला, अमोल व कुशाग्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
थाना समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी समस्याएं
थाना सिंगाही और कोतवाली तिकुनियां पहुंचे डीएम-एसपी
लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक पूनम शनिवार को प्रातः थाना सिंगाही में आयोजित थाना समाधान दिवस पहुंचे। जहां दोनां अधिकारियों ने फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को मौके पर सुना तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नही होगी। उन्हांने वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बाबत स्वयं दूरभाष पर शिकायत कर्ताओं से बात कर उनका सत्यापन कर जानकारी ली कि वह शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से सहमत है। उन्हांने यह भी कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर का अवश्य उल्लेख करे। जिससे की शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके। इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक थाना कोतवाली तिकुनियां पहुंचे जहां पर मौजूद फरियादियों को समस्याओं मौके पर सुना तथा सम्बन्धित का यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम केशवनाथ गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी निघासन सहित पुलिस और राजस्व के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
गांव का झगड़ा गांव में निपटाए: डीके सिंह
लखीमपुर-खीरी। मीननगर चैकी क्षेत्र में ग्राम पंचायत बस्तौली में महिला सुरक्षा को लेकर ग्राम चैपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय व कोतवाली निरीक्षक डीके सिंह की अध्यक्षता में हुआ। चैपाल में पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि जनता में जागरूकता लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की चैपाल का आयोजन आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण सुरक्षा समिति का भी गठन किया जा रहा है। जिसमें एक महिला का होना आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा को समस्याओं के बारे में विधिवत रूप से चैपाल लगाई जा रही है। उन्हांने चैपाल के माध्यम से पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कमेटी का गठन किया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-मोटे अपराध वहीं पर निस्तारण कर दिया जाए तथा जागरूकता का परिचय दे। उन्होंने शासन द्वारा अनेकों टोल फ्री नंबर तथा अधिकारियों के नंबर दिए हैं। कोई घटना होने से आप उन नंबरों को प्रयोग कर अधिकारियों का या मुझे अवगत करा सकते हैं। इस कार्यक्रम में प्रधान उमेश शुक्ला, इरफान खानख् सर्वेश, श्रेयाख् बाबू राम शुक्ला, समाजसेवी शिवम राठौर, पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर चैकी इंचार्ज केके यादव, कस्बा इंचार्ज जेपी यादव, विमल सिंह, दिनेश सिंह सोमवंशी, आरिफ सुजीत सिंह व शादाब सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अब्बास नकवी ने किया।

शीशम व सागौन की लकड़ी बरामद, दो गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी। कस्ता-गोला मार्ग पर दो पिकप गाड़ी में अवैध बेशकीमती शीशम व सागौन की लकड़ी भर कर ले जाने की सूचना बेहजम बीट के वनरक्षक को मुखबिर से मिली। जिस पर वनरक्षक ने सक्रियता दिखाते हुए शिवाला तिराहे पर दोनांे चालकों गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें वन अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, मैगलगंज वन रेंज की बेहजम वीट मंे तैनात वनरक्षक थाना नीमगांव क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। उसी समय रात करीब 10 बजे मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि गोला से निजामुद्दीन की आरा मशीन के पीछे से दो पिकप गाड़ियों में शीशम और सागौन की लकड़ी भर कर सीतापुर के लिए जा रही है। जिसके बाद वन रक्षक ने शिवाला तिराहे के पास पिकप गाड़ियों को पकड़ लिया। जिसमें गाड़ी एक गाड़ी में पांच बोटा सागौन व छह बोटा शीशम। वहीं दूसरी पिकप गाड़ी में नौ बोटा शीशम की लकड़ी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियांे ने अपने नाम वाहिद निवासी बेलहरी थाना नीमगांव व मुबारक निवासी सिकंदराबाद थाना नीमगांव बताया। दोनों आरोपियों को पकड़ कर किशुननगर ग्रंट भूलनपुर वन चैकी पर लाया गया। उसके बाद वनरक्षक के द्वारा उच्चाधिकारियों को फोन पर सूचना दी। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी मैगलगंज एनके राय, डिप्टी रेंजर प्रभात श्रीवास्तव, रविकांत वर्मा फॉरेस्टर, अभिषेक वर्मा वनरक्षक, पहुंचकर आरोपियों से कड़ी पूछताछ की, लेकिन जिस पर आरोपियों द्वारा लकड़ी कहां से काटकर लाई जा रही है यह नहीं बताने पर डीएफओ खीरी समीर कुमार के द्वारा जांच टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार लाखों रुपयों की कीमत की लकड़ी गोला क्षेत्र के जंगल से काट कर लाई जा रही है। जिस पर वन विभाग ने वन अधिनियम की धारा 41/42 के तहत दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। सूत्र यह भी बताते हैं कि गोला रेंज में अवैध तरीके से शीशम और सागौन के पेड़ों का अवैध कटान वन कर्मियों की मिलीभगत के चलते होता रहता है जो लकड़ी दलालों के माध्यम से बेच दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *