Home > अवध क्षेत्र > एक मोबाइल नंबर से चार नहीं छह लोग लगवाएं टीका

एक मोबाइल नंबर से चार नहीं छह लोग लगवाएं टीका

कोविन पोर्टल पर शुरू हुई नई व्यवस्था
सीतापुर। आप संयुक्त परिवार में रहते हैं और आपके घर में मोबाइल फोन भी एक या दो ही हैं, लेकिन कोविड टीकाकरण कराने वाले लोगाें की संख्या अधिक है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपकी इसी परेशानी काे देखते हुए अब एक मोबाइल फोन नंबर से छह लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाया जा सकता है। अभी तक यह सुविधा सिर्फ चार लोगों के लिए उपलब्ध थी। इस संबंध में एसीएमओ व कोविड टीकाकरण के नोडल अफसर डॉ. पीके सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है। एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने आमजन से अपील की कि कोविड का टीका अवश्य लगवा लें। उन्होंने यह भी कहा कि गर्भवती और धात्री महिलाओं को अथवा माहवारी के दौरान कोविड का टीका लगवाने से कोई नुकसान नहीं हैं। ऐसे लोग भी कोरोना का टीका लगवाएं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी करें। टीके की सभी डोज लगने के बाद भी सतर्क न रहने पर कोविड हो सकता है। ऐसे में अगर टीका लगवा लिया है तब भी मास्क का इस्तेमाल करें, भीड़भाड़ में न जाएं और हाथों की स्वच्छता के नियम का पालन करें। समय-समय पर 40 सेकेंड के लिए साबुन पानी या सेनेटाइजर से हाथों को स्वच्छ करते हैं। उन्होंने बताया कि यह देखा जा रहा है कि टीका लगवाने वाले लोग कोविड के हल्के लक्षणों से ग्रसित हो रहे हैं और बिना अस्पताल गये घर पर ही स्वस्थ हो जा रही हैं। ऐसे लोगों में जटिलताएं नहीं बढ़ती हैं, इसलिए 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के दिशा-निर्देश पर वह स्कूल-कालेज सिर्फ टीकाकरण के लिए खोले जा रहें हैं, जिनमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इन स्कूल-कालेज को दिशा-निर्देश है कि विद्यार्थियों को सूचना देकर बुलाएं और कोविड का टीकाकरण करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *