Home > पूर्वी उ०प्र० > गोरखपुर > गोरखपुर समाचार 5/1/2019

गोरखपुर समाचार 5/1/2019

खाद न मिलने से किसान परेशान
गोरखपुर। खजनी तहसील के अंतर्गत समितियों पर खाद नही मिलने से किसान परेशान है। किसान खाद के लिये दरदर भटक रहे हैं। प्राइवेट दुकानदार 400- 500 रुपया प्रति बोरी खाद का दाम वसूल रहे हैं। कही सरकारी दुकान पर खाद आ भी गई है तो वह मानक से इतना कम है कि, कुछ ही किसानों को मिल पा रहा है। बहुत से किसान खाद पाने से वंचित है। साधन सहकारी समिति कस्बा संग्रामपुर उनवल के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया बाहर से खाद न आने की वजह से परेशानी हो रही है। अभी 550 बोरी खाद आया था, जो मांग की अपेक्षा बहुत कम था। अभी भी हजारों किसान खाद पाने से वंचित हैं। जब तक रैक नही लगेगी , ख्राद मिलना संभव नही है। साधन सहकारी समित रुद्रपुर के सचिव कुंज बिहारी ने बताया कि आधार से लिंक करवाने वाली पास मशीन से लिंक नहीं हो रही है, इसलिए हम खाद नहीं बाट पाएंगे। जिला सहायक आयुक्त दिलीप तरेजा ने बताया कि जिला अधिकारी ने आदेश दिया है कि जब तक पास मशीन से आधार कार्ड लिंक नहीं होगा तब तक खाद वितरण नहीं किया जाएगा। इसी के चलते उक्त साधन सरकारी समित सीज कर दी गई है।
अपहृत किशोरी बरामद , आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर। पुलिस ने मुड़िला उर्फ मुड़ेरा गांव से अपहृत किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण के लिए युवती को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। चिलुआताल प्रतिनिधि के मुताबिक स्थानीय इलाके के बैजनाथपुर निवासी एक व्यक्ति शाहपुर इलाके के सुड़िया कुआं के पास किराये का कमरा लेकर अपने परिवार के साथ रह कर जीवन यापन कर रहा था। उसके बगल में ही खलीलाबाद इलाके के माहनपार निवासी आशीष कुमार भी किराये का कमरा लेकर रहता था। कुछ दिन बाद पड़ोसी उक्त व्यक्ति की नाबालिग बेटी पर बुरी नजर रखने लगा। इससे आजिज आकर बैजनाथपुर निवासी उक्त व्यक्ति ने वहां क्वार्टर छोड़ दिया। वह इसी इलाके के मुड़िला उर्फ मुड़ेरा में कमरा लेकर रहने लगा। आरोप है कि आरोपी आशीष कुमार ने किशोरी को बहलाफुसलाकर अपहृत कर लिया। पीड़ित पिता ने फर्टिलाइजर चैकी प्रभारी विरेंद्र कुमार यादव को तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।
वाहन की चपेट में आने से मौत पिपरौली
गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के पिपरौली चैकी अंतर्गत बगहा बाबा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। जोगेंद्र (55)पुत्र राम अचल निवासी बौर व्यास थाना मेंहदावल जिला सन्तकबीरनगर जो गीडा सेक्टर 7 में स्थित एक फैक्ट्री में सिक्योरटी गार्ड थे, दिन में वह साइकिल से डियूटी पर जा रहे थे। बगहा बाबा के पास पहुचे ही थे कि अज्ञात वाहन की ठोकर से उनकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सहकारी संघ की जमीन पर लगेगी सब्जी मंडी
गोरखपुर। सहकारी संघ चैरीचैरा की निष्प्रयोज्य पड़ी जमीन पर सब्जी मंडी लगवाने को लेकर संघ के सचिव व अध्यक्ष मृत्यंजय शाही ने प्रस्ताव पास कर एसडीएम से अनुमति मांगी है। संघ के अध्यक्ष का कहना है कि संघ की निष्प्रयोज्य पड़ी जमीन पर सब्जी मंडी लगने से एक तरफ जहां संघ की आय बढ़ेगी तो दूसरी तरफ स्टेट हाईवे प्रथम, चैरीचैरा में जाम की समस्या भी काफी हद तक दूर हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार चैरीचैरा थाने के ठीक सामने संघ की कीमती जमीन कई सालों से निष्प्रयोज्य पड़ी हुई है। संघ की इस जमीन को प्रयोग में लाकर जहां आय बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव में विचार किया गया। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि संघ के सामने गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर सब्जी मंडी लगने से जो जाम की समस्या खड़ी रहती है, वह भी समाप्त हो जायेगी। बैठक में सचिव व अध्यक्ष ने इसके लिए एक प्रस्ताव पास किया और उसकी एक प्रति एसडीएम को भी सौंप दी है।
घर में गिरने से घायल महिला प्रधान की मौत
सांत्वना देने पहुंचे विधायक
गोण्डा। जिले के इटियाथोक ग्राम प्रधान मीरा दूबे की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है। खबर सुनकर लोग परिवार को ढांढस देने के लिए प्रधान पति राजेश दूबे के आवास पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक प्रधान मीरा दूबे शुक्रवार को दोपहर दिन मे घर का काम निपटा रही थी, तभी फिसल कर फर्श पर गिर गई जिससे उनके सर पर चोट आ गई। परिवार के लोग इलाज के लिए गोण्डा ले गए। उनकी हालात नाजुक देख डाक्टरों ने देर शाम लखनऊ रेफर कर दिया। जहां रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पूरा क्षेत्र हतप्रभ है। मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने आवास पर पहुंच कर परिवार को ढांढस बंधाया। राजेश तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य हाजी अनवर शकील चैधरी, हाजी लल्लन, हाजी डा जामिन अली, राजेश तिवारी, डा सुरेंद्र नाथ तिवारी, सतव्रत ओझा, संतोष चैरासिया, बबलू जैन, शफीक सिद्दीकी, शफीक खान, बिल्लू मास्टर, केशव राम शुक्ला,कमलकांत शुक्ला, सुरेश नारायण पांडे समेत भारी संख्या में लोग जुटे रहे। मृतक प्रधान का अंतिम संस्कार अयोध्या में सरयू घाट पर किया जाएगा।
पद और कद बनाने का माध्यम है सहकारिता: विद्या सागर
गोण्डा। सहकारिता सम्पर्क-सम्बन्ध, पद और कद बनाने का सुगम माध्यम है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार आदि इसी रास्ते से चलकर सत्ता के शिखर पर पहुंचे हैं। यह बात भाजपा के प्रदेश महामंत्री सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रभारी विद्या सागर सोनकर ने जिला पंचायत सभागार में जिला सहकारी विकास बैंक लिमिटेड के वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में कही। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में सहकारिता आंदोलन कमजोर हुआ। इसके लिए तत्कालीन सरकारें दोषी रहीं, जिन्होंने इस संस्था से केवल लाभ लिया। उसे बढ़ाने का काम नहीं किया। किन्तु 2017 में सत्ता में आई भाजपा सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पूरे प्रदेश में सहकारिता की परिसम्पत्तियों को चिन्हित किया गया है। जहां सम्भव होगा, उनका उपयोग किया जाएगा। अवशेष संपत्तियां निष्पादित करके उन्हें अन्य कार्यों में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सचिवों को सम्मान जनक वेतन दिए जाने के पक्षधर हैं। 2016 में केवल आठ लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदा गया था, जिसे अगले साल भाजपा सरकार बनने पर दुगुना कर दिया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र ने कहा कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने का काम चल रहा है। जिला सहायक निबन्धक (सहकारिता) वीके शुक्ल ने बताया कि जिला सहकारी बैंक के परिसमापन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। राम मूर्ति सिंह और सुरेश शुक्ल ने जिला सहकारी बैंक की बन्दी के बाद जिले में सहकारिता का नया बैंक खोलने और सहकारिता से जुड़े कर्मचारियों के कल्याण के लिए काम करने की मांग की। संघ के अध्यक्ष समीर मोहन मिश्र, शत्रुघ्न मिश्र व सुरेश शुक्ल ने अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह, बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ लाल साहब, संघ के उप सभापति अमित सिंह, विश्वनाथ पांडेय, भवानी भीख शुक्ल आदि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता केके श्रीवास्तव ने किया।
कड़ी निगरानी में होगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा
गोण्डा। रविवार को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा गोंडा के 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। जिसमें 9036 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव कैप्टेन ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर परीक्षा तैयारियों का जायजा लिया। डीएम द्वारा 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। साफ चेतावनी दी कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ करने का प्रयास करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित किया जाय कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण न ले जा सके। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए कि स्टाफ की कमी होने पर किसी भी दशा में मनमाने ढंग से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि होटलों आदि में रूकने वालों व बाहर से आने वालों नजर रखी जाय। एडीएम रत्नाकर मिश्र, एएसपी हृदेश कुमार, सीआरओ कुंजबहारी अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, बीएसए मनीराम सिंह, और केन्द्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।
एंटी रोमियो स्क्वाड ने चलाया चेकिंग अभियान, शोहदे धराए
गोण्डा। एसपी आरपी सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे आपरेशन आत्मरक्षा अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम की प्रभारी उप निरीक्षक मंजू यादव के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थलों और स्कूल कालेजों पर चेकिंग की गई। जिसमें टीम ने कई शोहदों को पकड़ कर फिर चेतावनी देकर छोड़ दिया। टीम ने नगर के एलबीएसचैराहा, फव्वारा चैराहा, लाल बहादुर शास्त्री पी.जी कॉलेज, गांधी पार्क में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कॉलेज की छात्राओं से उनके सुरक्षा के सम्बंध में बात कर उनकी परेशानियां पूछी गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यूपी डायल 100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। इन नम्बरों के उपयोग के लिए प्रेरित भी किया गया। लाल बहादुर शास्त्री पी जी कॉलेज के आस-पास एन्टी रोमियो टीम द्वारा चेकिंग की गई। इस दौरान कॉलेज के सामने तीन मनचले लड़के पाए गए। जिन्हें टीम प्रभारी द्वारा सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *