Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > जनपद में लॉक डाउन का उल्लघन करने वालों के विरूद्व की गई कार्यवाही।

जनपद में लॉक डाउन का उल्लघन करने वालों के विरूद्व की गई कार्यवाही।

अम्बिकानन्द त्रिपाठी

अयोध्याको। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या द्वारा जनपदवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की गयी तथा लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न थानो द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

80 व्यक्तियों के विरूद्व 51 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया जिसमें इनायतनगर में 11,पूराकलन्दर में 05,को0अयोध्या 04 पटरंगा में 03,महराजगंज,को0नगर,रामजन्मभूमि,गोसाईगंज में 01 एवं 547 वाहनों को चेक किया गया, 245 वाहनों का चालान किया गया 58 वाहनों को सीज किया लगभग 40,800 रूपये समन शुल्क वसूला गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना रौनाही में 01 अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किये गये है। 1. थाना को0अयोध्या में अभियुक्त राम अवध पुत्र रामदीन नि0 धर्मपुर सहादत दर्शननगर थाना को0अयोध्या अयोध्या आदि 04 नफर लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0गा द्वारा रास्ते के विवाद को लेकर गाली व जान माल की धमकी देते हुए मरना पीटना, जिससे संक्रमा की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना को0अयोध्या में मु0अ0सं0 379/20 धारा 323, 504, 506, 188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
2. थाना को0नगर में अभियुक्त महेश जायसवाल पुत्र बद्री जायसवाल नि0 अमानीगंज थाना को0नगर अयोध्या कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा दुकान पर भीड़ एकत्र करना, जिससे संक्रमा की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना को0अयोध्या में मु0अ0सं0 380/20 धारा 188, 269 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
3. थाना को0अयोध्या में अभियुक्त राजू गुप्ता पुत्र राम जियावन गुप्ता नि0 समदा कला दर्शननगर थाना को0अयोध्या अयोध्या कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा दुकान पर भीड़ एकत्र करना, जिससे संक्रमण की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना को0अयोध्या में मु0अ0सं0 381/20 धारा 188, 269 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। 4. थाना को0अयोध्या में अभियुक्त ओंकार नाथ पुत्र राम तीर्थ नि0 धर्मपुर सहनवां थाना को0अयोध्या अयोध्या आदि 05 नफर व 02 व्यक्ति अन्य लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0गण द्वारा एक राय होकर लाठी,ड डा व धारदार हथियार से लैस होकर घर में घुसकर गाली व जान माल की धमकी देते हुए मारना पीटना, जिससे संक्रमण की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना को0अयोध्या में मु0अ0सं0 382/20 धारा 147, 148, 323, 504, 506, 452, 188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
5. थाना रामजन्मभूमि में अभियुक्त वीरचन्द्र मांझी पार्षद पुत्र संगम लाल मांझी नि0 कन्धरपुर राजघाट थाना रा0ज0भू0 अयोध्या कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में प्रशासन को सूचना न देना व मोहल्ले की साफ सफाई पर ध्यान न देना, जिससे संक्रमण की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना रा0ज0भू0 में मु0अ0सं0 49/20 धारा 188, 271 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। 5. थाना गोसाईगंज में अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव पुत्र राम केवल नि0 पंजाब का पुरवा रामपुर बैहारी थाना महराजगंज अयोध्या कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा बिना मास्क लगाये घूमना, जिससे संक्रम ा की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना गोसाईगंज में मु0अ0सं0 212/20 धारा 188, 269, 271 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
6. थाना इनायतनगर में अभियुक्त राम अभिलाख पुत्र जगन्नाथ नि0 खदरा शाहगंज थाना इनायतनगर अयोध्या गिर0 कोरोना महामारी के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा बिना मास्क लगाये घूमना, जिससे संक्रमण की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना इनायतनगर में मु0अ0सं0 317/20 धारा 188, 269, 271 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
7. थाना इनायतनगर में अभियुक्त विकास सिंह पुत्र माता बदल सिंह नि0 अहिरौली सलोनी थाना इनायतनगर अयोध्या गिर0 कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा बिना मास्क लगाये घूमना, जिससे संक्रमण की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना इनायतनगर में मु0अ0सं0 318/20 धारा 188, 269, 271 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
8. थाना इनायतनगर में अभियुक्त फागू लाल पुत्र घिर्रन नि0 रामनगर अमावा सूफी थाना खण्डासा कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन करते हुए अभि0 द्वारा इन्दौर से चोरी छुपे आना, प्रशासन को सूचना न देना, बिना कोरटाइन हुए घूमना, जिसका रिपोर्ट कोरोना पाॅजटीव आना, जिससे संक्रम ा की सम्भावना होना। जिसके संबंध में थाना ख डासा में मु0अ0सं0 157/20 धारा 188, 269 भादवि व 3 महामार अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद में अब तक 9518 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 6014 अभियोग पंजीकृत किये गये है व 42,796 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 27294 वाहनों का चालान किया गया 2478 वाहन सीज किये गये है लगभग 23,97,600 रूपये समन शुल्क वसूला गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना को0नगर में नौ,को0अयोध्या में पांच बीकापुर व इनायतनगर में तीन, पूराकलन्दर में मे तीन,गोसाईगंज में दो,कैन्ट,हैदरगंज,तारून,खण्डासा,रूदौली,रौनाही में एक कुल 29 अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किये गये है। सुरक्षित मास्क पहनकर वायरस के सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश की संभावनाएं कम होती हैं। जिससे इसका प्रसार रुक सकता है। सभी लोग मास्क पहने तो कोरोना को हराने में आसानी होगी। मास्क पहनने से पहले उसे साफ अवश्य करें। अपना हाथ भी अच्छे से धोएं। बिना साफ किए एक बार उपयोग कर चुके मास्क का इस्तेमाल नहीं करें। जिन लोगों को कोई बीमारी नहीं है या सांस लेने की परेशानी नहीं है, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें क्यों की संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकली ड्रॉपलेट्स हवा में होती हैं, मास्क पहनने से बचाव में मदद मिलेगी। अतः सभी जनपद वासी से अपील की जाती है की बिना मास्क के घर के बाहर न निकले,गली मोहल्लों मे भीड़ न लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *