Home > राष्ट्रीय समाचार > कोरोना से बचना है तो अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को आदत में लाना होगा–सीएल वर्मा

कोरोना से बचना है तो अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को आदत में लाना होगा–सीएल वर्मा

जरुतमन्दों के साथ मंदिर के पुजारियों को राशन किट वितरित की

मोहनलालगंज। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते लगातार जारी लाॅकडाउन के संकटकाल में लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रत्याशी जरुतमन्दों को राशन वितरित अभियान चला रहे है शुक्रवार को मोहनलालगंज कस्बे सहित अन्य गांवो में सीएल वर्मा ने जरुतमन्दों के साथ श्री कालेबीर मंदिर के आधा दर्जन पुजारियों के बीच पहुंचकर राशन किट वितरित के दौरान लोगों को कोरोना बीमारी से बचने के उपाय बताने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग व साफ सफाई को अपनी आदत में लाने की बात कही। पूर्व सांसद प्रत्याशी सपा नेता सीएल वर्मा ने बताया कि कोरोना संकटकाल में जारी लाॅकडाउन में समाजसेवा को अपना धर्म समझकर वो अपनी पत्नी संग समाजसेवियों की मदद से जरुरतमन्द लोगों तक पहुंचकर राशन किटों का वितरण कर रहे हैं उनकी कोशिश है कि कोरोना संकट काल मे किसी भी घर का चूल्हा ठंडा न पड़ने पाए। श्री वर्मा के मुताबिक लाॅकडाउन के समय से वो पूरे संसदीय क्षेत्र में गए है और देखा कि लाॅकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा खाने पीने का संकट मज़दूरो किसानों और मध्यमवर्गीय परिवारों को ही झेलना पड़ा है। आज भी उनके घरों में बहुत सारी तकलीफे हैं। जिन्हें दूर करने की पूरी कोशिश की जा रही है। सीएल वर्मा के मुताबिक लाॅकडाउन में अब तक उनके पांच हजार राशन किट्स जरूरतमंदो तक उनके घरों गांव में जाकर पहुंचाई जा चुकी है। इस राशन सामग्री वितरण अभियान में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरा सहयोग और अपना समर्थन दिया है।इसी क्रम में उन्होने अपनी पत्नी संग शुक्रवार को नटखेड़ा, कासिमपुर, कबीर पुर, बिरुहा, भदेसुआ, नगराम, सेल्हूमऊ, उदवत खेडा में राशन वितरण करने के साथ ही मोहनलालगंज कस्बे में भी शमशेर यादव शिवांशु यादव, पूनम सरोज, व समाजसेवी जितेंद्र सिंह जीतू सहित दर्जनों समाजवादियों की मौजूदगी में जरूरतमंदो को राशन सामग्री का वितरण किया गया।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *