Home > अवध क्षेत्र > विधायक व जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया स्थलीय निरीक्षण

विधायक व जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया स्थलीय निरीक्षण

हरदोई। विधायक निधि से लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का सदर विधायक व जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, सदर विधायक व जिलाधिकारी ने बावन सीएचसी का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश है कि सभी सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाये, इसी क्रम में यहां विधायक की मंशानुसार 69.5 लाख रुपये की विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है, जिससे कोविड -19 की अगर तीसरी लहर आती है तो क्षेत्रवासियों को सीएचसी पर ही सुविधाएं मिल सकें, बिजली,जनरेटर आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी, तो उसमें कुछ कमियां पायी गई जिसे जिलाधिकारी ने कार्ययोजना बनाकर पारित करने की बात कही, विधायक नितिन अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों के लिए 30 बेड के अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था हेतु धनराशि दी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार व सदर विधायक ने ऑक्सीजन के मामलें में जिले को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरु की, विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में ऑक्सीजन प्लांट सुचारु रुप से शुरु हो जाएगा, ऑक्सीजन प्लांट के स्थलीय निरीक्षण के मौके पर परियोजना निदेशक राजेंद्र कुमार श्रीवास,प्रबंधक लघु उद्योग विकास निगम टिंकू त्रिवेदी, नाजिम खान, प्रियम मिश्र, बावन प्रधानपति हमीद अहमद पप्पू आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:कुलदीप मिश्रा पिहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *