Home > अवध क्षेत्र > अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन की कोई कमी नहीं होनी चाहिए­, Dm

अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन की कोई कमी नहीं होनी चाहिए­, Dm

ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी तरह जानहानि न हो यह प्रयास करें।

उन्नाव । (सूचना विभाग) जनपद में कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस बढ़ने एवं समय पर उचित निर्णय लेकर संक्रमण की दर को कम करने को लेकर जिला अधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई Corona के संक्रमण को कम करने की है सभी को अपनी-अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए प्रयास करें कि किसी को कोरोना संक्रमण से जानहानि न हो। यदि हम किसी की जान बचाने में सफल होते हैं तो अपनी जिम्मेदारी के साथ पीड़ित परिवार की खुशियां अपार होंगी। सभी सक्रिय रहकर कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने में सक्रिय सहयोग के भागीदार बने।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन कुमार पटेल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन का स्टाक पूरा रखा जाए, कहीं भी ऑक्सीजन की कमी न रहे यह अभी से सुनिश्चित कर लिया जाए। ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति एवं भंडारण पर चर्चा करते हुए कहा कि वैसे जनपद में ऑक्सीजन की कमी नहीं है सभी पीड़ित को आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराई जा रही है छोटे एवं बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडारण आवश्यकता से अधिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सरकारी / गैर सरकारी अस्पतालों में भी पर्याप्त जम्बू गैस सिलेंडर रखने के निर्देश दिए गए। कुछ सिलेंडर रिजर्व में भी रखने को कहा गया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे सक्रिय की जाए, प्रत्येक टीम में 1 डॉक्टर का होना आवश्यक है। टीम को कोरोना संक्रमण से निपटाने की पूरी जानकारी से अपडेट किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तन्मय कक्कर, डॉक्टर आर0के0 गौतम आदि उपस्थित रहे।
अवध की आवाज आम जन की आवाज✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *