Home > अवध क्षेत्र > मोदी सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया रक्तदान

मोदी सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया रक्तदान

संवाददाता कुलदीप मिश्रा पिहानी
पिहानी/हरदोई। मोदी सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम रक्त दान शिविर में पिहानी ब्लॉक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार कुशी बाजपेयी ने रक्त दान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियो का बखान किया।
ज्ञात हो खुशी बाजपेई ने अभी हाल ही में पंचायत चुनाव में 2 सीटें निर्विरोध निकाली थी। कुशी बजपेयीके बाबा स्व प्रकाश चन्द्र बाजपेयी तथा पिताजी स्व श्रवण बाजपेयी ब्लाक पिहानी से ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने पर एक सेवा सप्ताह का अभियान चला रही है जिसके अंतर्गत समाज के अति पिछड़े एवं निर्बल वर्ग के लोगों को सेवा के माध्यम से संगठन एवं सरकार की योजनाओं से लाभवन्तित किया जाए भाजपा का कार्यकर्ता जन जन तक पहुंच कर इस अभियान में जुटे दवा भोजन अन्य सामग्री का वितरण करें यहां तक की जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता अपने को समर्पित करें। इसके अतिरिक्त यह रक्तदान उन लोगों के लिए भी है जो इस कोरोना महामारी में रक्त के लिए परेशान हुए हैं भाजपा द्वारा आम जनमानस के हित के लिए यह रक्तदान एक छोटा सा प्रयास है।
रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कोरोना महामारी के इस दौर में किसी को भी रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके ।
रक्तदान शिविर के दौरान जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा नीरज ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आम जनमानस के हित के लिए समर्पित है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा भारत के प्रत्येक कोने मे भोजन पानी दवा रक्तदान आदि सेवा कार्यों मे निरंतर लगे हुए हैं और आगे भी निरंतर सेवा में कार्यरत रहेंगे।रक्तदान में प्रमुख रूप से नवनीत बाजपेयी,कुलदीप दीक्षित,रहमतुल्ला,आदित्य सिंह मझिया,आशाराम रामू, श्री कृष्ण वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर:कुलदीप मिश्रा पिहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *