Home > अवध क्षेत्र > ईद की नमाज़ के दौरान वरिष्ठ पत्रकार समेत कई लोग हुए घायल

ईद की नमाज़ के दौरान वरिष्ठ पत्रकार समेत कई लोग हुए घायल

सीतापुर – ईद उल अज़हा के मुबारक मौके पर सीतापुर में तरीनपुर स्थित ईदगाह में हज़ारों नमाज़ियों ने शिरकत की। पिछली रात से हो रही लगातार बारिश से ईदगाह का नवनिर्मित फर्श कई लोगों के लिए मुसीबत बन गया। मार्बल के बने फर्श पर कई जगह पानी जमा हो गया। जिससे फर्श पर फिसलन बढ़ गई और कई लोग गिरकर घायल हो गए। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार एम सलाहुद्दीन भी दुर्घटना का शिकार हो गए और उनका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। ईदगाह कमेटी के सदस्य पानी निकालने के बजाए वाइपर लेकर फ़ोटो खिंचवाने में मस्त रहे। अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा और कई नमाज़ियों ने सड़क पर ही नमाज़ पढ़ी। ईदगाह कमेटी को चंदा इकठ्ठा करने से ही फुरसत नहीं मिल पाती जो वो बाकी अव्यवस्थाओं पर ध्यान दे पाएं। प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा| इस ओर कई लोगों के द्वारा ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बावजूद ज़िम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। तमाम अव्यवस्थाओं से जनता में नाराजगी देखी गयी। अगर इसी तरह चलता रहा तो नमाज़ी ईदगाह के प्रति उदासीन हो जाएंगे। ज़िम्मेदारों को इस ओर तत्काल ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *