Home > अवध क्षेत्र > विधायिका द्वारा बाल विकास परियोजना में दूध एवं घी का किया गया वितरण

विधायिका द्वारा बाल विकास परियोजना में दूध एवं घी का किया गया वितरण

संबाददाता सुधीर अवस्थी
टोडरपुर / हरदोई। विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य मिशन ग्रामीण आजीविका का विधायिका की उपस्थिति में महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें टोडरपुर ब्लॉक के क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं ग्रामीण आजीविका स्वयं सहायता समूह की सखी को एकत्रित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को, 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को एवं गर्भवती महिलाएं एवं 11 से 14 वर्ष तक की बालिकाएं गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को विधायक रजनी तिवारी द्वारा दूध एवं घी वितरण किया गया। सीडीपीओ सुनीता राय ने बताया की सरकार की मंशा है कि अब आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जो भी पुष्टाहार मिलेगा वह ग्रामीण आजीविका स्वयं सहायता समूह की सखी के द्वारा दिया जाएगा। जिसमें सहायता समूह की सखी ब्लॉक से पुष्टाहार उठाकर आंगनवाड़ी के घर तक पहुंचाएगी।सीडीपीओ ने यह भी कहा कि इससे अब जो भी राशन आंगनवाडी कार्यकत्री को मिलेगा उसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं की जा सकती।इस मौके पर सीडीपीओ सुनीता राय, ब्लाक प्रमुख रामबाबू त्रिवेदी, विकास खंड अधिकारी ऋषि पाल, ब्लॉक मिशन प्रबंधक विकास गुप्ता,विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *