Home > अवध क्षेत्र > जाम खुलवाने के दौरान महिला ने सिपाही को चप्पलों से पीटा

जाम खुलवाने के दौरान महिला ने सिपाही को चप्पलों से पीटा

कानपुर। भाईदूज पर सडक़ों पर ट्रैफिक बढऩे से जगह-जगह जाम लगा रहा। कन्नौज जिले में भी सडक़ पर लगे जाम के दौरान एक महिला किसी बात को लेकर सिपाही पर भडक़ गई। देखते ही देखते सिपाही और महिला के बीच विवाद होने लगा। महिला आपा खो बैठी और उसने सिपाही की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई। भीड़ में किसी युवक ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। कन्नौज जिले के तालग्राम तिराहे पर भाईदूज पर आड़ी-तिरछी खड़ी बसों व वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन गई। यातायात व्यवस्था की देखरेख में जुटे सिपाही ने जाम को खुलवाने के प्रयास शुरू कर दिए। तभी एक महिला किसी बात को लेकर सिपाही से नाराज हो गई। सिपाही ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला का गुस्सा शांत होने की जगह और बढ़ गया। इसी बीच महिला ने चप्पलों से सिपाही की पिटाई शुरू कर दी। चौराहे पर यह नजारा देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। महिला के साथ मौजूद एक अन्य बुजुर्ग महिला ने मामले को संभालने की कोशिश की। उसने सिपाही को समझा-बुझाकर वहां से दूर भेज दिया। भीड़ में मौजूद किसी युवक ने इस घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया और बाद में वीडियो को वायरल कर दिया। अब यह वीडियो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। न ही किसी सिपाही से ऐसी घटना की शिकायत मिली है। अगर कोई शिकायत सामने आती है तो उसकी पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *