Home > अवध क्षेत्र > रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक

रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक

जनपद के लिए अनुमोदित की गयी 54431 लाख की धनराषि
-प्रभारी मंत्री ने की बैठक, विभिन्न विभागों हेतु परिव्यय की दी गयी विस्तृत जानकारी
सीतापुर (आरएनएस)  आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोषी मंत्री महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं षिषु कल्याण एवं पर्यटन उप्र शासन की अध्यक्षता में जिला योजना 2017-18 के अनुमोदनार्थ जिला योजना समिति की बैठक आहूत की गई। मंत्री रीता बहुगुणा ने वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु विभिन्न विभागों हेतु प्रस्तावित किये गये परिव्यय की विस्तृत रूप से जानकारी करते हुये बताया कि जिला योजना वर्ष 2017-18 के प्रस्ताव उप्र जिला योजना समिति अधिनियम 1999 के प्राविधानों के अधीन तैयार कराई गई है। वर्ष 2016-17 में शासन द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों को 54431.00 लाख रूपये की धनराषि अनुमोदित की गई थी। जिसके सापेक्ष माह मार्च 2017 तक 14064.16 लाख रूपये व्यय कर लिये गये हैं। जो अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष्य 25.84 प्रतिषत है। वर्ष 2017-18 हेतु शासन द्वारा जिला योजना का परिव्यय 54567.00 लाख रूपये नियत किया गया है, जो विगत वर्ष के सापेक्ष्य 136.00 लाख रूपये अधिक है। उन्होेंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 की जिला योजना हेतु कुल रूपया 50.00 लाख का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। जो कि बीज वितरण प्रदर्षन, कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण, प्रचार-प्रसार एवं प्रषिक्षण आदि पर व्यय किया जाता है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु जिला योजना के अन्तर्गत गन्ना विभाग द्वारा कुल रूपये 1470.30 लाख, लघु एवं सीमान्त कृषकों को आर्थिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत रूपये 1500.00 लाख, पषुपालन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं हेतु 374.69 लाख रूपये, मत्स्य विभाग द्वारा 8.44 लाख रूपये, दुग्ध विकास विभाग द्वारा 138.30 लाख रूपये, वन विभाग द्वारा 1126.84 लाख रूपये, ग्राम विकास अभिकरण द्वारा 408.56 लाख रूपये, भूमि विकास जल संसाधन विभाग द्वारा रूपये 158.07 लाख रूपये, 31 तालाबों का जीर्णोद्वार एवं 41.538 किमी पीबी एवं एमबी का निर्माण कराये जाने हेतु, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना द्वारा 1884.33 लाख रूपये, पंचायती राज विभाग द्वारा कुल 1448 लाख रूपये, सामुदायिक विकास (ग्राम्य विकास) द्वारा 40.00 लाख रूपये, निजी लघु सिंचाई द्वारा 1453.50 लाख रूपये, राजकीय लघु सिंचाई द्वारा 256.38 लाख रूपये, खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा 5.00 लाख रूपये, सड़क एवं पुल विभाग द्वारा 9518.68 लाख रूपये, बेसिक षिक्षा द्वारा 110.00 लाख रूपये, माध्यमिक षिक्षा द्वारा 1212.14 लाख रूपये, उच्च षिक्षा द्वारा 50.00 लाख रूपये, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 835.30 लाख रूपये, ग्रामीण पेयजल द्वारा 5884.45 लाख रूपये, नगरीय पेयजल द्वारा 517.35 लाख रूपये, अनुसूचित जाति कल्याण द्वारा 150.00 लाख रूपये, पिछड़ा वर्ग कल्याण द्वारा 95.00 लाख रूपये, अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा 43.66 लाख रूपये, समाज कल्याण द्वारा 1631.80 लाख रूपये, षिल्पकार प्रषिक्षण द्वारा 166.01 लाख रूपये, विकलांग कल्याण द्वारा 64.70 लाख रूपये, महिला एवं बाल विकास द्वारा 1191.60 लाख रूपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। बैठक मेें जिलाधिकारी डा0 सारिका मोहन, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य विधान परिषद, सदस्य जिला योजना समिति सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *