Home > अवध क्षेत्र > पी डब्लू डी द्वारा झण्डी से निघासन मैन रोड पे डाली गई रोड के किनारे मिट्टी दे रही है। किसी बड़ी दुर्घटना को दावत

पी डब्लू डी द्वारा झण्डी से निघासन मैन रोड पे डाली गई रोड के किनारे मिट्टी दे रही है। किसी बड़ी दुर्घटना को दावत

भ्रष्टाचार से लिप्त कुछ अधिकारियों के कानों में नही रेंग रही जु

निघासन खीरी। झण्डी राज से निघासन तक लोक निर्माण विभाग खण्ड तीन के द्वारा मैन रोड झण्डी से निघासन के दोनों तरफ डाली जा रही मिटटी जो इस कदर उड़ रही है। की आने जाने वाले राहगीरों को सामने से आ रहे। बड़े वाहन को देख भी नही पा रहे है।और जिससे हो सकती है। बड़ी दुर्घटना लोक निर्माण विभाग जान बूझकर बना रहा है।अनजान
आप सभी जानते ही होंगे कि लोक निर्माण विभाग के खण्ड तीन के द्वारा झंडी से निघासन तक सड़क के दोनों ओर मिटटी डाली जा रही है। जिसमे कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जोकि मानकों का खुले आम उल्लंघन हो रहा है। इस सम्बन्ध में जब कार्य कराने वाले ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की गयी। तो उनके मेट ने बताया की सड़क के दोनों ओर सवा दो मीटर चौड़ी तथा सड़क के बराबर मिटटी डालने का आदेश है। पर मौके पर देखने को मिलेगा कि उसी सड़क के किनारों से थोड़ी मिटटी निकाल कर रोड की किनारे डाली जा रही है। जिससे सामने से अगर कोई भी व्यक्ति साइड भी लेता है। और अगर थोड़ी भी कुतही बरते तो उसी गड्ढे में जा गिरेगा ये काम मात्र खानापूर्ति करने के लिए जाता है। सरकारी आवंटित धनराशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। सड़क पर बड़े वाहनों के निकलने से उड़ने वाली धूल के कारण निकलने वाले राहगीरों तथा सड़क के आसपास रहने वाले लोगों का खाना पीना दूभर है। मानकों के विपरीत कार्य कर विभाग के द्वारा सरकार की मंशा की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस सम्बन्ध में जब जे. इ. आर. के. नागर से वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों ओर पटरी पर मिटटी डालने का कार्य मननरेगा के अंतर्गत कराया जा रहा है अगर शिकायते मिल रही है तो दिखवाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *