Home > अवध क्षेत्र > कुसुमा के ग्रामीणों ने उठाई ट्रांसफॉर्म बदलने की आवाज चठिया पॉवर हाउस के जेई प्रदीप कुमार नहीं दे रहे ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान

कुसुमा के ग्रामीणों ने उठाई ट्रांसफॉर्म बदलने की आवाज चठिया पॉवर हाउस के जेई प्रदीप कुमार नहीं दे रहे ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान

संवाददाता सुधीर अवस्थी टोडरपुर
हरदोई। टोडरपुर (कुसुमा) ग्राम कुसुमा के ग्रामीणों ने उठाई ट्रांसफार्म बदलने की आवाज ग्रामीणों का कहना है की हमारे गांव में लगभग डेढ़ साल से लो वोल्टेज आता है और गांव बड़ा होने के कारण जल्दी जलदी ट्रांसफॉर्म फुक जाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में डेढ़ 200 कनेक्शन हैं और 63 वोल्टेज का ट्रांसफॉर्म है इतने बड़े गांव के लिए कम से कम 100 वोल्टेज का होना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है 3 दिन हो चुके हैं ट्रांसफॉर्म को फुके हुए इसकी शिकायत चाठिया पावर हाउस के जेई प्रदीप कुमार से की और लाइनमैन से की पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीणों का कहना है समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। नहीं तो हम लोग जाकर पावर हाउस में धरना प्रदर्शन करेंगे। अब देखना यह हैं कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान कब तक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *