Home > अवध क्षेत्र > 896 गांवों व 448 एएनएम सेंटरों का भ्रमण करेगा सारथी संदेश वाहन, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

896 गांवों व 448 एएनएम सेंटरों का भ्रमण करेगा सारथी संदेश वाहन, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीतापुर, । कोरोना काल में परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने का काम तेज हो गया है। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सारथी संदेश वाहन को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में प्रचार प्रसार के लिए जिला चिकित्सालय परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के 896 गांवों और 448 एएनएम सेंटरों का भ्रमण करेगा। इस दौरान यह वाहन ग्रामीणों को परिवार नियोजन के साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रति भी आडियो प्रचार-प्रसार कर जागरूक करेगा। वाहन पर सवार स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पोस्टर और पंपलेट का भी वितरण करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में निर्धारित अवधि में घूम घूमकर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने, सीमित परिवार, छोटा परिवार, दो बच्चों में पांच वर्ष का अंतर रखने आदि के बारे में विस्तार से आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई साधनों के बारे में भी बताया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) रिजवान मलिक ने बताया कि इस जागरूकता वाहन के माध्यम से जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार कल्याण की योजना और सीमित परिवारों के लाभ के बारे में विधिवत जानकारी दी जायेगी । इस दौरान किसी को परिवार कल्याण कार्यक्रमों के जुड़ी जानकारी व समस्याओं से निजात पाने के लिए भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *