Home > अवध क्षेत्र > प्रधानमंत्री स्व निधि (आत्मनिर्भर) योजना के अंतर्गत समन्वय समिति का गठन

प्रधानमंत्री स्व निधि (आत्मनिर्भर) योजना के अंतर्गत समन्वय समिति का गठन

संवाददाता:कुलदीप मिश्रा
(पिहानी):हरदोई। आज नगर पालिका परिषद पिहानी मैं एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में सड़क के किनारे ठेले खोमचे फल आदि लगाने वाले पथ विक्रेताओं को लेकर विचार विमर्श किया गया इस दौरान अधिशासी अधिकारी महोदय ने बताया कि शाशन के आदेशानुसार पथ विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार के द्वारा पीएम निधि योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद पिहानी के अंतर्गत आने वाले पथ विक्रेताओं के पंजीकरण हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य 1080 की पूर्ति के बारे में चर्चा की गई। तथा समस्त पथ विक्रेताओं के पंजीकरण उपरांत उन्हें पथ विक्रय प्रमाण पत्र व परिचय पत्र दिए जाने पर विचार विमर्श किया गया ।बैठक में मौजूद जिला उद्योग व्यापार संगठन के जिला संगठन मंत्री राजीव गुप्ता ने वेंडिंग जोन ऒर नॉन वैडिंग ज़ोन को लेकर भी बात रक्खी की जब तक हमारे पथ विक्रेताओं को नान वेडिंग जोन में कहीं ढेला , खोमचा आदि लगाने की जगह निर्धारित नहीं की जाती है ।तब तक इस योजना का लाभ देने से कोई फायदा नहीं है। क्योंकि समय समय पर हमारे दुकानदार भाइयों को अतिक्रमण के नाम पर बार-बार अपनी जगह को बदलना पड़ता है ।तो उनके लिए कहीं जगह निर्धारित कर दी जाए जिससे कि वह अपना व्यापार सुचारू रूप से कर सकें। और इस योजना का लाभ ले सके इस मौके पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रियंक दीक्षित जी ने भी इस बात का समर्थन किया और अधिशासी अधिकारी से कहा कि जल्द ही इस समस्या का निदान होना चाहिए ।और कोई जगह निर्धारित करके वहां पर हमारे सभी छोटे दुकानदार अपने ठेले आदि लगा सके ।और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। इस पर अधिशासी अधिकारी अहिवरन लाल ने बताया कि जल्द ही जगह निर्धारित की जाएगी ।और हमारे कर्मचारी सर्वे करके पथ विक्रेताओं का पंजीकरण कर रहे हैं। आप सभी लोग इसमें सहयोग करिएगा बैठक में मौजूद वरिष्ठ लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी लिपिक संजय कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण अग्निहोत्री उर्मिला बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर:कुलदीप मिश्रा पिहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *