Home > अवध क्षेत्र > बच्चे जो भी बनना चाहते है उसका माध्यम सिर्फ पढ़ाई ही हैः- मुख्य विकास अधिकारी

बच्चे जो भी बनना चाहते है उसका माध्यम सिर्फ पढ़ाई ही हैः- मुख्य विकास अधिकारी

शिक्षक दिवस के अवसर पर आदर्श शिक्षक बनकर समाज को दिशा देने हेतु शिक्षको को प्रेरित किया
हरदोई | मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विकास खण्ड टड़ियावां के प्राथमिक स्कूल (अंगे्रजी माध्यम) मुरलीगंज में स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ फीता काटकर एवं सरस्वती एवं डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्ण की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अध्यापकों/बच्चों को डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्ण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के बारे में बताया कि किस तरह वह एक अध्यापक होकर भारत के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए। उनके जैसे आदर्श शिक्षक बनकर समाज को दिशा देने हेतु शिक्षको को प्रेरित किया गया। उन्होने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह जो भी बनना चाहते है उसका माध्यम सिर्फ पढ़ाई ही है। पढ़ लिखकर ही आज के बच्चे कल उच्च पदों पर आसीन होगे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सुपोषण एवं साफ सफाई के बारे में भी बच्चों को प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्कूल के नाम से अंकित भूमि पर खेल का मैदान विकसित करने हेतु चिन्हित कर विद्यालय को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिये गये। इसके साथ ही स्कूल के सामने स्पीड बे्रकर बनाने हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड प्रथम को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां डा0 सत्य प्रकाश यादव, सहायक परियोजना समन्वयक एच0सी0एल0 फाउण्डेशन सायम हाशमी एवं सुप्रिया झा, अध्यापकगण एवं बच्चें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *