Home > अवध क्षेत्र > नकली शराब बनाने व बेचने पर बड़ी कार्यवाही, 07 अभियुक्त गिरफ्तार

नकली शराब बनाने व बेचने पर बड़ी कार्यवाही, 07 अभियुक्त गिरफ्तार

अवध की आवाज ब्रेकिंग

उन्नाव। थाना सफीपुर जनपद उन्नाव पुलिस अधीक्षक  उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक  उन्नाव व क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चनाव के सकुशल संपन्न कराने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफीपुर पुलिस, आबकारी टीम व स्वाट/सर्विलांस की टीम द्वारा अवैध मिलावटी शराब 6 बोतल ब्लैंडर प्राइड, 4 हाफ मैजिक मूमेन्ट, 2 हाफ मैकडावल, 16 हाफ इम्पीरियल ब्लू, 18 हाफ रोयल स्टैग, 25 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू, 16 क्वार्टर मैकडावल, 36 क्वार्टर रायल स्टैग, 154 टैट्रापैक 8 PM , 31 टैट्रापैक ग्रीन लेवल, 11 टैट्रापैक वन्टी, 14 हाफ 8 PM व एक प्लास्टिक की 20 ली0 पिपिया में करीब 10 ली0 अवैध तरल पदार्थ जिसमे अवैध शराब की बू आ रही है तथा खाली शीशियां 33 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू, खाली 66 क्वार्टर रायल स्टैग, खाली 29 हाफ मैकडावल, खाली 25 क्वार्टर मैकडावल, खाली 28 क्वार्टल इम्पीरियल ब्लू, खाली 49 क्वार्टर रायल स्टैग, खाली 11 क्वार्टर ब्लैंडर प्राइड, खाली 17 हाफ ब्लैंडर प्राइड, नकली होलोग्राम 1942, सीरिंज बड़ी 03 (50 मि0ली0) , 02 कुप्पी छोटी प्लास्टिक की, 01 सूजा बेटी लाल रंग प्लास्टिक , 01 पेंचकस बेटी हरा प्लास्टिक का, 01 कटर ओरेंज , 01 कटर नीला , शीनू थिलर एक लीटर, ढक्कन मिक्स अलग-2 ब्राड के करीब 1700 व नकली अवैध दारू बिक्री का 01,08,000/- रुपया जो उपरोक्त माल कुल 21 अदद बण्डल छोटे बडे मय पिपिया के सील सर्व मोहर मय नमूना मोहर व जामातलाशी 95000 रु0(पन्चानबे हजार रुपये ) बरामद कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

SHO हरिकेश राय मय उ0नि0 इरफान अहमद व उ0नि0 राम औतार मय हमराह हे0का0 गोकरन सिंह व का0 आकाश सिंह मय सरकारी वाहन यू0पी0 35 जी 0343 मय चालक हे0का0 रामलडैते दीक्षित मय आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत मय हमराह प्रधान आबकारी सिपाही खुसीराम व आबकारी सिपाही अविनाश कुमार तिवारी व आबकारी सिपाही यतेन्द्र प्रताप सिंह व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 गौरव कुमार मय हे0का0 राजेश मिश्रा व हे0का0 खैरुल बसर व हे0का0 रोहित शर्मा व हे0का0 मो0 शमीम खान व का0 अमर सिंह व का0 रवि व सर्विलांस सेल के हे0का0 अब्दुल जब्बार व का0 राधेश्याम व आबकारी निरीक्षक बृजेश कुमार मय हमराह आबकारी सिपाही सनी सिंह के दिनांक 16/11/2020 को दौराने मुखबिर सूचना नकल शराब बनाने व बेचने वाले 1.विशाल कुमार जयसवाल पुत्र रामनरेश जयसवाल मूल नि0 ग्राम सकहन थाना सफीपुर जनपद उन्नाव 2.सुनील जयसवाल पुत्र पुत्तीलाल नि0 856 मोती नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव 3.राजकुमार लोधी पुत्र रामगोपाल लोधी नि0 शीतलगंज नवाबगंज थाना अजगैन जनपद उन्नाव 4.सक्षम सिंह पुत्र शिवबीर सिंह नि0 सकहन राजपुतान थाना सफीपुर जनपद उन्नाव 5.शिवपूजन पुत्र भोलाप्रसाद नि0 पूरन नगर थाना कोतवाली नगर जनपद उन्नाव 6.विष्णू मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा नि0 मानधाता थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़ 7.सुभम जयसवाल पुत्र सत्यनरायण जयसवाल नि0 साहपुर तोन्दा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव की गिरफ्तारी की गयी व उनके पास से अवैध शराब बनाने की सामाग्री व बिक्री की नकदी बरामद की गयी । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 111/2021 से मु0अ0सं0 114/2021 तथा धारा 419/420/467/468/471/272 भादवि व 60/64क आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गण को जेल भेजा जा रहा है ।
बरामद माल -अवैध मिलावटी शराब 6 बोतल ब्लैंडर प्राइड, 4 हाफ मैजिक मूमेन्ट, 2 हाफ मैकडावल, 16 हाफ इम्पीरियल ब्लू, 18 हाफ रोयल स्टैग, 25 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू, 16 क्वार्टर मैकडावल, 36 क्वार्टर रायल स्टैग, 154 टैट्रापैक 8 PM , 31 टैट्रापैक ग्रीन लेवल, 11 टैट्रापैक वन्टी, 14 हाफ 8 PM व एक प्लास्टिक की 20 ली0 पिपिया में करीब 10 ली0 अवैध तरल पदार्थ जिसमे अवैध शराब की बू आ रही है तथा खाली शीशियां 33 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू, खाली 66 क्वार्टर रायल स्टैग, खाली 29 हाफ मैकडावल, खाली 25 क्वार्टर मैकडावल, खाली 28 क्वार्टल इम्पीरियल ब्लू, खाली 49 क्वार्टर रायल स्टैग, खाली 11 क्वार्टर ब्लैंडर प्राइड, खाली 17 हाफ ब्लैंडर प्राइड, नकली होलोग्राम 1942, सीरिंज बड़ी 03 (50 मि0ली0) , 02 कुप्पी छोटी प्लास्टिक की, 01 सूजा बेटी लाल रंग प्लास्टिक , 01 पेंचकस बेटी हरा प्लास्टिक का, 01 कटर ओरेंज , 01 कटर नीला , शीनू थिलर एक लीटर, ढक्कन मिक्स अलग-2 ब्राड के करीब 1700 व नकली अवैध दारू बिक्री का 01,08,000/- रुपया जो उपरोक्त माल कुल 21 अदद बण्डल छोटे बडे मय पिपिया के सील सर्व मोहर मय नमूना मोहर व जामातलाशी 95000 रु0(पन्चानबे हजार रुपये )

*गिरफ्तार अभियुक्त गण-*1.विशाल कुमार जयसवाल पुत्र रामनरेश जयसवाल मूल नि0 ग्राम सकहन थाना सफीपुर जनपद उन्नाव 2.सुनील जयसवाल पुत्र पुत्तीलाल नि0 856 मोती नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव 3.राजकुमार लोधी पुत्र रामगोपाल लोधी नि0 शीतलगंज नवाबगंज थाना अजगैन जनपद उन्नाव 4.सक्षम सिंह पुत्र शिवबीर सिंह नि0 सकहन राजपुतान थाना सफीपुर जनपद उन्नाव 5.शिवपूजन पुत्र भोलाप्रसाद नि0 पूरन नगर थाना कोतवाली नगर जनपद उन्नाव 6.विष्णू मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा नि0 मानधाता थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़ 7.सुभम जयसवाल पुत्र सत्यनरायण जयसवाल नि0 साहपुर तोन्दा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव

*पंजीकृत मुकदमो का विवरण-* (1) मु0अ0सं0 111/2021 धारा 419/420/467/468/471/272 भादवि व 60/64क आबकारी अधिनियम बनाम – 1.विशाल कुमार जयसवाल पुत्र रामनरेश जयसवाल मूल नि0 ग्राम सकहन थाना सफीपुर जनपद उन्नाव हाल निवासी मो0 सराय सूबेदार पूर्वी कस्बा व थाना सफीपुर जनपद उन्नाव 2.सुनील जयसवाल पुत्र पुत्तीलाल नि0 856 मोती नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव 3.राजकुमार लोधी पुत्र रामगोपाल लोधी नि0 शीतलगंज नवाबगंज थाना अजगैन जनपद उन्नाव 4.श्याम चन्द्र गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात
(2) मु0अ0सं0 112/2021 धारा 419/420/467/468/471/272 भादवि व 60/64क आबकारी अधिनियम बनाम- सक्षम सिंह पुत्र शिवबीर सिंह नि0 सकहन राजपुतान थाना सफीपुर जनपद उन्नाव
(3) मु0अ0सं0 113/2021 धारा 419/420/467/468/471/272 भादवि व 60/64क आबकारी बनाम- 1. शिवपूजन पुत्र भोलाप्रसाद नि0 मो0 पूरन नगर थाना कोतवाली नगर जनपद उन्नाव 2. विष्णू मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा नि0 ग्राम मानधाता थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़
(4) मु0अ0सं0 114/2021 धारा 419/420/467/468/471/272 भादवि व 60/64क आबकारी अधिनियम बनाम- सुभम जयसवाल पुत्र सत्यनरायण जयसवाल नि0 साहपुर तोन्दा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव

अवध की आवाज आमजन की आवाज,,,, गुड्डू मिश्रा ब्यूरो चीफ उन्नाव,,,,,,,,,,, क्राइम संवाददाता हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *