Home > अवध क्षेत्र > गलत मूल्यांकन करने पर परीक्षकोे पर होगी कार्यवाही

गलत मूल्यांकन करने पर परीक्षकोे पर होगी कार्यवाही

कानपुर नगर | समय-समय पर छात्राओं की काॅपी का गलत मूल्यांकन करने की बात सामने आती है, लेकिन इस पर न ही कोई खास नियमोें को अपनाया जाता था और न ही किसी प्रकार से परीक्षकों पर कोई कार्रवाई ही होती थी, लेकिन अब ऐसा नही होगा क्यांे कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय में अब मूल्यांकन प्रणाली को लेकर कई कदम उठाये जा रहे है, जिससे मूल्यांकन प्रणाली में होने वाली गडबडी को समाप्त किया जा सके। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय में मूल्यांकन को लेकर लागातार छात्र-छात्राओं के बीच गलत मूल्यांकन की बात कही जाती थी। छात्र-छात्राओ को मूल्यांकन को लेकर परेशानी भी होती थी। इस समस्या और मूल्यांकन की परेशानी को दूर करने के लिए विश्वविधालय प्रशासन द्वारा कदम उठाये जा रहे है, जिसके अंतर्गत गलत काॅपी जांचने पर व ऐसे परीक्षकों पर कार्यवाही की जायेगी। बताया जाता है कि छात्र-छात्राओं की गलत काॅपी जाचने वाले परीक्षकों का रिकाॅर्ड तैयार कराया जायेगा और यदि परीक्षक काॅपी जांचने के दौरान दस गलतियां करता है तो उसे भविष्य में मूल्यांकन करने का अवसर नही मिलेगा साथ ही उनकी एग्जामनरशिप को भी रदद कर दिया जायेगा। बताया गया कि विश्वविधालय की कुलपति प्रो0 नीलिमा गुूप्ता द्वारा यह कार्ययोजना बनाई गयी है। बताया गया कि परीक्षा के बाद परीक्षकों द्वारा गलत काॅली जांचने की बात समने आयी थी, जिसके चलते अब इस नीति पर कार्य किया जायेगा साथ ही गलत मूल्यांकन के लिए परीक्षकों पर भी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *