Home > पूर्वी उ०प्र० > तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत में पॉलिथीन व प्लास्टिक प्रयोग पूर्ण रूप से होगा प्रतिबंधित—फिरोज पप्पू

तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत में पॉलिथीन व प्लास्टिक प्रयोग पूर्ण रूप से होगा प्रतिबंधित—फिरोज पप्पू

इकबाल खान
बलरामपुर।तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत कार्यालय में दिनांक 4 सितम्बर को नगर व्यापार मंडल व नगर व्यापारी बन्धुओं की एक बैठक कर नगर में पॉलीथीन व प्लास्टिक की विक्री व प्रयोग पूर्ण रूप से बंद हो पर विचार विमर्श किया गया फ़िरोज़ पप्पू ने बताया कि 15 सितम्बर से नगर में पॉलीथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा यदि कोई भी पॉलिथीन का प्रयोग करते पाया गया तो भारी जुर्माना किया जाएगा।व्यापार मंडल व नगर व्यापारी गणों ने सर्व सम्मति से पॉलीथीन पूर्ण रूप से बन्द हो पर पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कही।बैठक में तय किया गया कि कल 5 सितम्बर शाम 5 बजे पालीथीन प्लास्टिक आदि वस्तुओं का प्रयोग कदापि न करें कि जागरूकता रैली निकाल कर नगर वासियों को जागरूकता सन्देश देकर तथा सभी लोग जागरूक होकर कपड़े का थैला और पॉलीथिन रहित बैग लेकर चले,लापरवाही और पॉलीथिन के प्रयोग करने पर देना होगा भारी भरकम जुर्माना शादियों व दैनिक प्रयोग में पॉलीथीन प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल न करें।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कहकशां फ़िरोज़ प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू अधिशाशी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मुशीर खान पप्पू सरदार बबलू सिंह नगर व्यापार मंडल पदाधिकारीगण रामजी आर्य रूप चन्द्र गुरमुख शरण सिंह देवेंद्र वर्मा नगर व्यापारी गण अभय देव आर्य सुरेश कुमार गुप्ता अभिषेक कुमार गुप्ता सभासदगण रमजान अली राइन मुशाहिद अली पटेश्वरी प्रसाद शिव कुमार निज़ामुद्दीन आदि सहित नगर के सम्मानित गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *