Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > वित्तीय साक्षरता केन्द्र का बैंक आँफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा हुआ उद्धाटन ।

वित्तीय साक्षरता केन्द्र का बैंक आँफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा हुआ उद्धाटन ।

अवध की आवाज ब्यूरो कृष्ण कुमार सिंह

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार मे शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत वित्तीय साक्षरता केंद्र का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक एके झा ने किया। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक राजेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड कमलेश यादव ,इंडियन बैंक मैनेजर मिल्कीपुर ए0 के0 श्रीवास्तव, ISMW MONEY WISE DPC श्री अजय कुमार यादव एवं केन्द्र प्रभारी मोती लाल यादव सहायक वित्तीय सलाहकार संजय प्रताप सिंह बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केन्द्र प्रभारी चंदन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
      उद्घाटन अवसर पर वित्तीय साक्षरता केंद्र पर आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक एके झा ने कहा कि उक्त केंद्र पर लोग प्रतिदिन वित्तीय सलाह एवं बैंकिंग समस्याओं हेतु सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिंग नियमों की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्तीय साक्षरता केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने पैसे के सुरक्षित निवेश के लिए केंद्र पर जानकारी लेते हुए निवेश करें। बीते दिनों में ऐसे बहुत मामले आए हैं जिनमें लोगों ने जानकारी के अभाव में पोंजी कंपनियों में निवेश कर दिया और उन्हें अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धोना पड़ा। भारत सरकार द्वारा संचालित अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मे लोग अपना पैसा निवेश पर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बैंक के विभिन्न खाते और उनके फायदे, आर्थिक आयोजन से अपने लक्ष्य को पूरा करना तथा बैंक से जुड़ने के फायदे, व्यवसाय एवं कृषि ऋण आदि की पूरी जानकारी वित्तीय साक्षरता केंद्र पर ग्राहकों को निरंतर प्रदान किए जाने हेतु केंद्र की स्थापना की जा रही है।
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *