Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > डीआईओएस कार्यालय मे दलालो का बोलबाला

डीआईओएस कार्यालय मे दलालो का बोलबाला

सरकार की छवि पर धब्बा लगा रहे अधिकारी व कर्मचारी
फैजाबाद(आरएनएस)। योगी युग मे भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारियो की मिली भगत से दलालो के माध्यम से ही कन्या विद्याधन सहित अन्य योजनाओ का लाभ मिल पा रहा है जब तक दलाल लाभ दिलाने के नाम पर धन उगाही नही कर लेते है तब तक उसे कार्यालय का चक्कर लगवाया जाता है एक तरफ सरकार अपनी छवि साफ सुथरी के लिए जानी व पहचानी जा रही है वही शिक्षा विभाग के कर्मचारी व अधिकारी सरकार की ईमानदारी पर धब्बा लगा रहे है आखिर सरकार इन्हे कैसे सुधार पायेगी।
 मामला जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जुडा है इस कार्यालय मे दलालो का बोलबाला है बिना दलाल के यहां कोई काम नही होता है। सामान्य आदमी जब अपनी फरियाद लेकर जाता है तो उसको इतना गुमराह कर दिया जाता है कि महीनो विभाग का चक्कर लगाता रहता है अन्त मे थक हार कर बैठ जाता है तब उसे वही के दलाल अपने जाल मे फसाते है और जो काम महीनो से नही हो रहा था वह चैबीस घण्टे मे ही हो जाता है । काम चाहे कन्या विद्याधन का हो या कोई अन्य काम डीआईओ आफिस मे बिना चढावा के कोई सुनने वाला नही है । रुदौली निवासी जगदम्बा, राम महेश, सन्त राम , दशरथ लाल आदि ने बताया कि मेरे बच्चे अच्छे नम्बर से इण्टर मे पास हुए थे उन्हे लेपटाप तो दो माह पहले मिल गया था लेकिन कन्या विद्या धन का पैसा अभी तक खाते मे नही पहुंचा है जबकि सभी कागज स्कूल के माध्यम से भिजवाया दिया गया लेकिन किसी बच्चे के खाते मे पैसा नही आया दुबारा कार्यालय मे वर्षो से जमे बाबू विकास श्रीवास्तव को भी बैक खाते की छायाप्रति व इण्टर के अंकपत्र की छायाप्रति उपलब्ध कराया गया लेकिन उन्होने कागज लेकर कह दिया कि जब छुटटी रहेगी तब यह काम होगा। लेकिन एक माह बीत गया अभी तक खाते मे पैसा नही आया । यही बात सुधा निवासी भेलसर ने बताया कि मेरा वर्ष 2017 मे इण्टर मे 500 मे 448 नम्बर मिले उसकी छायाप्रति तथा एसबीआई भेलसर की खाता संख्या 34340695388 की छायाप्रति स्कूल मे तथा कार्यालय के विकास श्रीवास्तव बाबू को दिया लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद पैसा खाते मे नही आया वही कार्यालय के पास एक दलाल मिला जो कहने लगा कि पांच हजार दो एक हफ्ते मे पैसा तुम्हारे खाते मे पहुंच जायेगा नही तो चक्कर लगाती रहोगी। विभाग से पीडित लोगो का कहना है कि जबतक विभाग मे एक जमाने से हराम की रोटी तोड रहे अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कडे कदम नही उठाये जायेगे तब तक ये अधिकारी व कर्मचारी सुधरने वाले नही है। प्रदेश की भाजपा सरकार अपने कामो को लेकर जनता के बीच छवि सुधारने मे जुटी है वही इस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जनता का शोषण कर सरकार की छवि विगाडने मे लगे है। इस सम्बन्ध मे जिला विद्यालय निरीक्षक देवी सहाय तिवारी से बात की गई तो उन्होने अपने कमाऊ पूतो का पक्ष लेते हुए फोन काट दिया और कार्यालय मे आकर मिलने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *