Home > पश्चिम उ० प्र० > नॉएडा > दरोगा जी को मिली करतूत की सजा

दरोगा जी को मिली करतूत की सजा

नोएडा। सड़क हादसे में घायल युवती की मदद करना एक शख्स को तब भारी पड़ गया। जब दरोगा ने मददगार शख्स को ही आरोपी बना दिया। जब यह बात जिले के एसएसपी तक पहुंची तो एसएसपी ने तुरंत दरोगा पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। साथ ही मददगार को हुई परेशानी के लिए खेद प्रकट करने के साथ ही शाबाशी दी। बता दें कि 20 जनवरी को नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे स्थित बख्तावरपुर सेक्टर-126 के पास एक कार ने युवती को टक्कर मार दी और आरोपी कार सवार युवती को टक्कर मारकर फरार हो गया। उधर पीछे से आ रहे एक अन्य कार सवार युवक ने घायल अवस्था में पड़ी युवती को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसे यही मदद करना भारी पड़ गया। दरअसल एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र में जांच कर रहे दरोगा अनिल कुमार ने मददगार को ही दोषी करार दे दिया। इतना ही नहीं दरोगा ने लगातार मददगार को परेशान भी किया। जिस जगह हादसा हुआ उसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास थी। इसमें युवती को एक सफेद कार ने टक्कर मारी थी। इसके बाद आरोपी अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया था। वहीं युवती को अस्पताल लेकर पहुंचा शख्स पीछे दूसरे रंग की कार से आता और निकला दिखाई पड़ा। उसने युवती को घायल अवस्था में पड़ा देख पास के अस्पताल में भर्ती कराया था। मददगार शख्स को दरोगा अनिल कुमार द्वारा परेशान किये जाने पर एसएसपी लव कुमार से मामले की शिकायत की। एसएसपी ने मामले की जांच एक्सप्रेस वे कोतवाली प्रभारी सतीश चंद्र को सौंपी। इसमें दरोगा की गलती मिलने पर एसएसपी लव कुमार ने दरोगा अनिल कुमार को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही युवती की मदद करने वाले शख्स की सराहना भी की। एसएसपी लव कुमार ने कहा कि पीड़ित या मददगार को परेशान करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *