Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > कायदे कानून को ताख पर रख की गयी तालाब की नीलामी

कायदे कानून को ताख पर रख की गयी तालाब की नीलामी

रुदौली-फैजाबाद(आरएनएस)। रुदौली तहसील प्रशासन पर तालाबो की नीलामी मे शासनादेश का उलंघन करने का आरोप ग्राम सरैठा निवासी हनुमान पुत्र मेवालाल ने लगाया है कि उन्होने मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र मे कहा कि 26 अपै्रल17 को ग्राम सरैठा के तालाब की गाटा संख्या 2054/0.733 हे0 की नीलामी हुई जिसमे नियमतः रक्बा के दस प्रतिशत मूल्य रुपया 7500 से बोली की शुरुआत करना चाहिए लेकिन नायब तहसीलदार मवई अवधेश कुमार ने अपनी मर्जी से लगान से दुगना 11 हजार 5सौ से बोली की शुरुआत की गई जिससे प्रार्थी को बोली से बाहर कर दिया गया। उन्होने गलत ढंग से की गई नीलामी को निरस्त करने तथा दोषी अधिकारी को दण्डित कराने की मांग की है।दूसरी ओर बाबापुरवा मजरे नूरपुर तहसील रुदौली निवासी राम तीरथ निषाद ने भी अध्यक्ष राजस्व परिषद से शिकायत की है कि नायब तहसीलदार मवई अवधेश कुमार ने ग्राम नूर पुर की तालाब की गाटा संख्या 971 रक्बा 0.931 हे0 की नीलामी 26 अपै्रल को हुई जिसमे न्यूनतम बोली 9 हजार 5 सौ होनी चाहिए लेकिन नायब तहसीलदार ने मनमाने तरीके से 12 हजार एक सौ रुपए से बोली शुरु करवा कर तालाब को नीलाम कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *