Home > अवध क्षेत्र > सभी योजनाओं की प्रगति तेजी से कराये: शुभ्रा सक्सेना

सभी योजनाओं की प्रगति तेजी से कराये: शुभ्रा सक्सेना

हरदोई | ग्रामीण विकास योजनाओं से सम्बंन्धित समीक्षा बैठक कल देर सायं कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवासों को शीघ्र सत्यापन कर उन्हें प्रथम किस्त जारी की जाये और जो आवास आधे बन गये है उन्हें तत्काल दूसरी किस्त जारी करे, तथा सभी आवासों को निर्माण की प्रगति फोटो सहित उपलब्ध कराये। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि 15 दिन में प्रधानमंत्री आवास निर्माण की संख्या नजर आनी चाहिए, और हर आवास में रसोईघर एवं शौचालय जरूर बना हो।
मनरेगा की समीक्षा में मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी मनरेगा को निर्देश दिये कि वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की बकाया मनरेगा मजदूरी का भुगतान खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से शत प्रतिशत कराये। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि मनरेगा भुगतान लम्बित पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा में महिलाओं की संख्या बढ़ाई जाये।
आंगनबाड़ी भवनो के निर्माण में हो रहे विलम्ब पर भी जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता आरईएस को निर्देश दिये कि जिन जेेई एवं ठेकेदारों द्वारा आंगनबाड़ी भवन निर्माण में लापरवाही बरती गयी है। उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। बैठक में पाइप पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जल निगम को निर्देश दिये कि अधूरी परियोजनाओं को पूर्ण करने के साथ ही नई स्वीकृत परियोजनाओं पर भी कार्य प्रारम्भ करायें तथा विद्युत दोष से बन्द ईकाईयों को विद्युत विभाग से समन्वय बनाकर शीघ्र ठीक करा कर चालू कराये।
बैठक में जिलाधिकारी समूहो के कम गठन पर भी नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बंन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारियों के साथ निरन्तर समन्वय  बनाकर गॉवों में महिलाओं के अधिक से अधिक समूहो का गठन किया जाये। उन्होने कहा कि समूहों से ऐसे कुछ नये उत्पादको आदि की शुरूआत कराये जिससे लोग उस उत्पादन से प्रभावित हो और उसे जनपद का नाम मिल सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना, शौचालय, पेंशन आदि की समीक्षा की तथा सम्बंन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर योजना की प्रगति तेजी से कराये ताकि जनपद प्रदेश में अच्छे स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, एडीएम डा0 विपिन कुमार मिश्र, डीपीआरओ सुनील कुमार पाण्डेय, वन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मंजूलता, अधिशासी अभियंता आरईएस, सभी खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत एवं अन्य सम्बंन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *