Home > अवध क्षेत्र > राष्ट्रीय लोकदल की मण्डलीय कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न 

राष्ट्रीय लोकदल की मण्डलीय कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न 

कानपुर नगर | राष्ट्रीय लोकदल का मण्डलीय कार्यकर्ताओं की बैठक सर्किट हाउस कानपुर में हुई इसमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, उन्नाव, फतेहपुर, औरैया के जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हुए उक्त बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष डा0 मसूद अहमद एवं अनुसूचित जनजाति के प्रान्तीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद सूर्यवन्षी पूर्व विधायक तथा मध्य जोन के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिसमें 20 सितम्बर 2017 को अकबरपुर कानपुर देहात में विषाल किसान रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जिसके मुख्य अतिथि पार्टी के उपाध्यक्ष जयन्त चैधरी होंगे। शहीद राम गोपाल यादव सी0आर0पी0एफ0 की पत्नी का सम्मान किया गया।
          डा0 मसूद अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह देष किसानों और जवानों का है दोनों की अनदेखी हो रही है किसानों का कर्ज माफी का मामला उठाते हुए बताया कि यह सरकार किसान विरोधी है। मोदी और योगी ने सभी मंचों से यह कहा था कि हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे जब वह सरकार में आ गये तो तरह-तरह के कर्ज माफ करने के बहाने निकालने लगे एक ओर समर्थन मूल्य किसानों के उपज का डेढ़ गुना ज्यादा देगें भाजपा सरकार इसमें भी विफल साबित हुई केन्द्र व प्रदेष की सरकारों के चलते देष पंग हो गया है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है, बिजली की व्यवस्था बहुत खराब है मंहगाई चरमसीमा पर है। भारतीय जनता पार्टी, जन्माष्टमी, कब्रिस्तान और सम्प्रदायिकता में जनता को उलझा कर रखना चाहती है। मोदी और योगी के वायदे कोई भी पूरे नहीं हो रहे हैं मन्चों से झूठ तब बोल रहे थे या अब बोल रहे हैं। मोदी हिटलर के रास्ते पर चल रहे हैं देष जर्मनी की तरह हो जायेगा। ऐसे लोगों को राजनीति में स्थापित होना चाहिए हर मण्डल में एक-एक रैली की जायेगी जिसकी शुरुआत अकबरपुर कानपुर देहात से है। और पदाधिकारियों को निर्देष दिये गये कि जल्द से जल्द बूथ लेबिल तक संगठन का गठन तैयार कर संगठन को चुस्त एवं दुरुस्त करने के लिए प्रदेष पदाधिकारी भी जिला का दौरा करेंगे। इसके लिए एक सेल का गठन किया गया सभी पदाधिकारी उसमें अपनी रिपोर्ट सम्मिट करेंगे। उस सेल का प्रभारी श्री बी0ए0 प्रेमी को बनाया गया। मण्डलीय कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता मो0 उस्मान ने की संचालक सुरेष गुप्ता ने किया। बैंक में श्री बृजेन्द्र सिंह यादव मण्डल अध्यक्ष ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यकत किया उक्त रैली का संयोजक चैधरी धर्मेन्द्र सिंह यादव को बनाया गया सर्वश्री बलवान सिंह, बसन्त सिंह, काजी शहबुद्दीन, भूपाल सिंह, श्रीमती विनय कुमारी, विमलेष पाठक,भानु प्रताप सिंह, राम निवास साक्य, अनन्द सिंह गौतम, सत्येन्द्र खन्ना, राकेष दीक्षित, लतीफ बाबा, मो0 असलम, निषार अहमद, चैधरी रतीराम, राकेष सिंह चैहान, रघुवीर सिंह यादव, दिनेष यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *